विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

"अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हूं", ब्रिटेन के नए महाराजा किंग चार्ल्स तृतीय बोले

शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया.

"अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हूं", ब्रिटेन के नए महाराजा किंग चार्ल्स तृतीय बोले
नई दिल्ली:

ब्रिटेन के नए महाराज के तौर पर किंग चार्ल्स तृतीय के नाम की घोषणा के ठीक बाद उन्होंने अपने एक भाषण में कहा कि वो अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हैं. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार किंग चार्ल्स ने कहा कि उनकी मां, जिनकी गुरुवार को बालमोरल में 96 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई, ने "आजीवन प्रेम और निस्वार्थ सेवा का एक उदाहरण दिया" जिसका उन्होंने अनुकरण करने का वादा किया था. बता दें कि उनकी मां एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है. शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया.

इस दौरान राजा चार्ल्स तृतीय ने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ के निधन पर कहा, पूरी दुनिया मेरे साथ उस अपूरणीय क्षति के लिए सहानुभूति रखती है, जिसे हम सभी ने झेला है. मेरी मां ने आजीवन प्रेम और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. मेरी मां का शासन काल, समर्पण और निष्ठा में बेमिसाल था.

ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय निधन के बाद अपने पहले राष्ट्रीय संबोधन में उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि वो 'मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए एक प्रेरणा और उदाहरण' की तरह थीं. उन्होंने कहा, "महामहिम महारानी, ​​मेरी प्यारी मां... हम उनके लिए सबसे ज्यादा कर्जदार हैं, जो किसी भी परिवार का अपनी मां के लिए हो सकता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: