
Dhoom Machale Performance: भारत का संगीत अपनी अलग पहचान रखता है और इसका एक शानदार उदाहरण हाल ही में ब्रिटेन में देखने को मिला. King Charles III की एक खास एंट्री के दौरान एक भारतीय बैंड (Viral Video Indian Music) ने बॉलीवुड के मशहूर गाने 'धूम मचाले' (Dhoom Machale) की धुन बजाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारतीय बैंड का शानदार परफॉर्मेंस (King Charles III Entry)
एक आधिकारिक समारोह के दौरान, जब King Charles III की एंट्री हुई, तो एक भारतीय म्यूजिक बैंड ने फिल्म 'धूम' (Dhoom) का आइकॉनिक गाना 'धूम मचाले' बजाकर माहौल में धूम मचा दी. जैसे ही बैंड ने धुन छेड़ी, वहां मौजूद लोग हैरान और उत्साहित हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि King Charles III बैंड के परफॉर्मेंस को दिलचस्पी से सुन रहे हैं और आसपास के लोग इस अनोखे अंदाज का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल (Indian Band Plays Dhoom Machale)
इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग भारतीय संगीत की ग्लोबल पहुंच को सराह रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, भारतीय म्यूजिक की ताकत देखिए, जो ब्रिटिश शाही परिवार को भी झूमने पर मजबूर कर रही है. दूसरे यूजर ने कहा, धूम मचाले अब सिर्फ बॉलीवुड गाना नहीं, बल्कि इंटरनेशनल बीट बन चुका है.
भारत के संगीत का ग्लोबल इम्पैक्ट (Trending Video King Charles)
यह घटना दिखाती है कि भारतीय संगीत और बॉलीवुड गाने दुनियाभर में कितने लोकप्रिय हैं. भारतीय बैंड का यह शानदार परफॉर्मेंस संगीत की सीमाओं से परे जाकर भारतीय संस्कृति की झलक दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं