विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

इजिप्टएयर 804 के दुर्घटनास्थल के मानव अवशेष से विस्फोट के संकेत : फोरेंसिक अधिकारी

इजिप्टएयर 804 के दुर्घटनास्थल के मानव अवशेष से विस्फोट के संकेत : फोरेंसिक अधिकारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
काहिरा: म्रिस के एक वरिष्ठ फोरेंसिक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इजिप्टएयर उड़ान 804 के दुर्घटनास्थल से मिले मानव अवशेषों से संकेत मिलते हैं कि विमान में विस्फोट हुआ हो जिससे विमान पूर्वी भूमध्यसागर में जाकर गिरा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तार्किक स्पष्टीकरण यह है कि विस्फोट के कारण यह नीचे आकर गिरा।’’ इस विमान हादसे की जांच में जुटी मिस्र की टीम का हिस्सा इस अधिकारी ने काहिरा शवगृह में मानव अवशेषों की व्यक्तिगत रूप से जांच की। यह विमान बीते गुरुवार को पेरिस से काहिरा जा रहा था और हादसे में विमान में सवार सभी 66 लोग मारे गये।

इस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह कोई जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है। काहिरा लाए गए सभी 80 शवों के टुकड़े छोटे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजू या सिर जैसा शरीर का पूरा हिस्सा तक नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि एक टुकड़ा सिर का बायां भाग है।

हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि विस्फोट किससे हुआ।’’ मिस्र के अधिकारियों का कहना है कि उनका मानना है कि तकनीकी गड़बड़ी के बजाय आतंकवाद के इस विस्फोट के लिए जिम्मेदार होने की आशंका ज्यादा है। हालांकि अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इजिप्टएयर, विमान हादसा, इजिप्टएयर 804, फोरेंसिक अधिकारी, विस्‍फोट, मानव अवशेष, Egypt Air Crash, Egypt Air Plane Crash, Forensic Expert, Blast, Human Remains
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com