विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने सुपरनोवा के साथ अलग हुए तारे की तस्वीर ली

नासा ने कहा है कि 17 साल पहले खगोलविदों ने एनजीसी 7424 आकाशगंगा के सारस तारामंडल में एक सुपरनोवा के चार करोड़ प्रकाशवर्ष दूर छिटक जाने की घटना को दर्ज किया था.

नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने सुपरनोवा के साथ अलग हुए तारे की तस्वीर ली
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन: नासा के हब्बल अंतरिक्ष दूरदर्शी ने सुपरनोवा के साथ निकले एक तारे की पहली बार तस्वीर ली है. इससे कुछ सुपरनोवा के दो तारों की व्यवस्था के विचार को बल मिलता है. सुपरनोवा एक खगोलीय घटना है जो बड़े तारे के विकास क्रम के दौरान होती है. नासा ने कहा है कि 17 साल पहले खगोलविदों ने एनजीसी 7424 आकाशगंगा के सारस तारामंडल में एक सुपरनोवा के चार करोड़ प्रकाशवर्ष दूर छिटक जाने की घटना को दर्ज किया था. तस्वीर में एसएन 2001 आईजी सुपरनोवा के साथ निकले तारे का धुंधला सा दृश्य देखने को मिलता है.

ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com