विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2014

व्हाइट हाउस में दूसरे दिन कैसा स्वागत होगा नरेंद्र मोदी का?

व्हाइट हाउस में दूसरे दिन कैसा स्वागत होगा नरेंद्र मोदी का?
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

मंगलवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने जा रही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी मुलाकात से पहले उनका (नरेंद्र मोदी का) व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के बाहर औपचारिक समारोह में स्वागत किया जाएगा।

इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन भी मौजूद होंगे। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्षों को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा अन्य अमेरिकी नेताओं से मुलाकात करने का एक ही अवसर मिलता है, और ऐसा बेहद कम अवसरों पर देखा जाता है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे दिन भी किसी नेता को तवज्जो दें।

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित डिनर के दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन तथा अन्य महत्वपूर्ण अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ विश्वस्त सहयोगियों की तरह रिश्तों के नए स्वरूप की दिशा में काम करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com