विज्ञापन

अदन की खाड़ी में हूतियों ने दूसरी बार कंटेनर पोत पर किया हमला

हूती ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों के खिलाफ नौ महीने के ड्रोन और मिसाइल अभियान किए हैं, जिनमें दो जहाज डूब चुके हैं.

अदन की खाड़ी में हूतियों ने दूसरी बार कंटेनर पोत पर किया हमला
(फाइल फोटो)

यमन के हूतियों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों के खिलाफ कार्रवाई में दूसरी बार लाइबेरिया के झंडे वाले कंटेनर जहाज पर हमला किया है. यमन के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने टेलीविजन पर दिए गए बयान में यह नहीं बताया कि एम.वी. ग्रोटन पर ये हमला कब हुआ.

यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने एक एडवाइजरी नोट में कहा कि शुक्रवार को यमन के अदन से 130 समुद्री मील पूर्व में जहाज की करीब दो मिसाइलें फटीं. इसमें कहा गया कि चालक दल सुरक्षित है. हालांकि, जहाज को हुए नुकसान के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. सारी ने कहा, "यह अभियान नौसेना, यूएवी और मिसाइल बलों द्वारा चलाया गया... जहाज को निशाना बनाने की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 3 अगस्त को भी इसे निशाना बनाया गया था."

हूती ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों के खिलाफ नौ महीने के ड्रोन और मिसाइल अभियान किए हैं, जिनमें दो जहाज डूब चुके हैं. उनका कहना है कि उनके हमले गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच युद्ध में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए हैं और यदि युद्ध विराम नहीं हुआ तो संभवतः ये हमले जारी रहेंगे. 

अपने सबसे हालिया हमलों में से एक में, हूतियों ने ग्रीक ध्वज वाले तेल टैंकर सोनियन पर कई हमले किए, जो लगभग 1 मिलियन बैरल तेल ले जा रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com