काहिरा:
मिस्र में राष्ट्रपति के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच लोकतंत्र समर्थक नेता मोहम्मद अल बरदेई ने राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि नए उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की नियुक्ति पर्याप्त नहीं है। नोबल पुरस्कार विजेता बरदेई का यह बयान शनिवार को खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख उमर सुलेमानी के उपराष्ट्रपति और पूर्व वायुसेना कमांडर और उड्डयन मंत्री अहमद शफीक के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आया है। देश में 30 साल से जारी मुबारक के शासन के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों रोकने के लिए यह बदलाव किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अल बरदेई ने कहा कि वह सुलेमानी और शफीक का सम्मान करते हैं लेकिन विभिन्न पदों पर लोगों को बदलना पर्याप्त कदम नहीं है। मुबारक के इस्तीफे की मांग पर अड़े हजारों प्रदर्शनकारियों ने मध्य काहिरा में प्रदर्शन किया। काहिरा के ताहिरा चौराहे पर भी सैकड़ों प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा रहा। सरकार के खिलाफ मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू हुआ था लेकिन अगले दिनों में विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। इस सप्ताह मिस्र में 1,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई लोग लापता हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हुस्नी, इस्तीफा, मांग