विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

न्यूजीलैंड ने किया मिस्र में सत्ता परिवर्तन का आह्वान

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सुर में सुर मिलाते हुए सोमवार को मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक से देश में सत्ता परिवर्तन की जनता की मांगों का सम्मान करने को कहा। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार न्यूजीलैंड के विदेशमंत्री मरे मैक्कुली ने कहा है, "मिस्र की जनता स्वतंत्रता और बेहतर आर्थिक परिस्थितियों के साथ व्यापक आधार वाली सरकार चाहती है और उसकी इच्छा का मिस्र के नेताओं को सम्मान करना चाहिए।" मरे ने कहा कि मिस्र अरब जगत का केंद्र है और लम्बे अर्से से संयमशील रहा है और क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देता आया है। अब काहिरा की गलियों में भी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को उसी संयम का प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस प्रधानमंत्री जॉन के ने कहा है कि सरकार मिस्र के हालात बिगड़ने पर वहां मौजूद नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सेना का विमान भेज सकती है। मिस्र में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान न्यूजीलैंड के दूतावास की इमारत को नुकसान पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होस्नी मुबारक, जनता, सत्ता परिवर्तन