
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओबामा-मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया : व्हाइट हाउस प्रेस सचिव
"उम्मीद है, दोनों नेता साझा लक्ष्यों पर मिल-जुलकर काम करते रहेंगे"
अर्नेस्ट ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका के बीच साझा प्रतिबद्धता
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''उम्मीद है कि ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी कोई ऐसा व्यक्ति बनेगा, जो यह समझेगा कि ऐसे मजबूत भारत अमेरिका रिश्ते बनाने का क्या महत्व है, जैसे राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित हुए हैं...'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही सप्ताह पहले अमेरिका आए थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''उनके (पीएम नरेंद्र मोदी के) इस दौरे में दोनों नेताओं को एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताने का, तथा न केवल अपने निजी रिश्तों को गहरा करने का, बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों को वास्तव में मजबूत करने का भी मौका मिला...'' उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल सात माह शेष रह गया है और मुझे विश्वास है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारे साझा लक्ष्यों को आगे ले जाने के लिए मिल-जुलकर काम करते रहेंगे...'' अर्नेस्ट ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक साझा प्रतिबद्धता है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, ''इस विचार को लेकर साझा प्रतिबद्धता है कि राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हिंसा या भय का उपयोग हर चीज़ के खिलाफ जाता है और हम यह मानते भी हैं...'' उन्होंने कहा, ''यह हर उस बात के खिलाफ जाता है. जिसके लिए हम खड़े हैं और दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र भी यह मानते हैं कि हम हमारे राजनीतिक मतभेदों को राजनीतिक प्रक्रिया के ज़रिये सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं...''
अर्नेस्ट ने कहा, ''लेकिन हमारे मतभेदों के शांतिपूर्ण तरीके से हल की एक प्रतिबद्धता है और स्थापित राजनीतिक प्रक्रिया तथा भारत और अमेरिका द्वारा पालन किए जा रहे कानून के संदर्भ में, इन सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है...'' उन्होंने कहा, ''इसीलिए अमेरिका और भारत आतंकवाद से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम रहे हैं तथा हम इस बात को महत्व देते हैं कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने के लिए संबंध हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं उनके तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच काम करने के संदर्भ में प्रभावी संबंध के चलते इन मुद्दों पर हमारा सहयोग आगे बढ़ा है...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-अमेरिका संबंध, बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी, जोश अर्नेस्ट, Indo-Us Relations, Barack Obama, Narendra Modi, Josh Earnest, White House, व्हाइट हाउस