फ्रांस के मार्सेली शहर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दिन आज अत्याधुनिक हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक आवासीय परियोजना के पास हुई इस गोलीबारी फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उत्तरी मार्सेली में कास्तेलाने आवासीय परियोजना स्थल को चारों ओर से घेर लिया गया। भूमध्यसागर के तट पर स्थित मार्सेली फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
इस क्षेत्र से सीनेटर सामिया घली ने बताया कि उन्होंने पुलिस निदेशक से बात की है और उन्हें बताया गया कि बंदूकधारी पुलिस को निशाना बना रहे थे।
फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स सुरक्षा एवं शिक्षा के बारे में बात करने के लिए आज मार्सेली पहुंचने वाले थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं