विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2017

हांगकांग: हीरे की बिक्री का नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 7.12 करोड़ डॉलर में बिका 'पिंक स्टार'

हांगकांग: हीरे की बिक्री का नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 7.12 करोड़ डॉलर में बिका 'पिंक स्टार'
पिंक स्‍टार हीरे को इससे पहले भी नीलाम किया गया लेकिन बाद में पेमेंट नहीं होने पर डील रद हो गई. (फाइल फोटो)
हांगकांग: हांगकांग में सोथबे नीलामीघर की ओर से आयोजित नीलामी में 59.6 कैरेट का 'पिंक स्टार' नाम का शानदार गुलाबी हीरा 7.12 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ. नीलामी घर के मुताबिक इस हीरे की बिक्री ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

सोथेबे का अनुमान था कि अंडाकार आकार का विभिन्न कट का यह हीरा 6 करोड़ डॉलर में बिक सकता है. तीन वर्ष पहले सोथबे की जिनेवा में आयोजित की गई नीलामी में यह हीरा इससे भी अधिक राशि में बिका था लेकिन बाद में खरीदार के राशि अदा नहीं करने पर यह सौदा रद्द हो गया था.

सोथेबे की एशिया क्षेत्र की अध्यक्ष पैट्टी वांग ने बताया कि यह हीरा हांगकांग के जौहरी चो ताई फूक ने खरीदा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com