विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

सऊदी अरब में ऐतिहासिक बदलाव! पूल साइड में पहला स्विमवीयर फैशन शो, देखें - तस्वीरें

Saudi Arab swimwear fashion show: सऊदी अरब में एक दशक से भी कम समय पहले तक महिलाओं को शरीर को पूरा कवर करने वाली अबाया ड्रेस पहनना जरूरी था, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रूढ़ियों को तोड़ते हुए देश को सामाजिक, आर्थिक विकास की राह पर ले जा रहे.

सऊदी अरब में ऐतिहासिक बदलाव! पूल साइड में पहला स्विमवीयर फैशन शो, देखें - तस्वीरें
सउदी अरब में रेड सी फैशन वीक के तहत स्विमवीयर फैशन शो आयोजित हुआ.

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के इतिहास में शुक्रवार को नई इबारत लिखी गई. एक ऐसा देश जहां एक दशक से भी कम समय पहले तक महिलाओं को शरीर को पूरा कवर करने वाली अबाया (Abaya) ड्रेस  पहनना जरूरी था, उसी देश में एक ऐसा पहला फैशन शो (Fashion show) आयोजित किया गया जिसमें स्विमसूट मॉडल्स (Swimsuit models) शामिल हुईं. यह फैशन शो सउदी अरब जैसे देश में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है.  

पूल साइड में आयोजित इस शो में मोरक्कन डिजाइनर यास्मीना कानजल के डिजाइन की हुईं ड्रेस पेश की गईं. इनमें से ज्यादातर लाल, बेज और नीले रंग के वन-पीस सूट शामिल थे. फैशन शो में पेश हुईं अधिकांश मॉडलों के कंधे खुले थे और कुछ में मध्य भाग का कुछ हिस्सा दिखाई दे रहा था.

Saudi Arabia First swimwear fashion show

समाचार एजेंसी एएफपी को डिजाइनर यास्मीना कानजल ने बताया कि, "यह सच है कि यह देश बहुत रूढ़िवादी है लेकिन हमने शानदार स्विमसूट दिखाने की कोशिश की जो अरब दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हैं."

कानजल ने कहा कि, "जब हम यहां आए, तो हमने समझा कि सउदी अरब में स्विमसूट फैशन शो एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यहां इस तरह का शो पहली बार हुआ है." उन्होंने कहा कि इसमें शामिल होना "सम्मान की बात" है.

Latest and Breaking News on NDTV

यह फैशन शो सउदी अरब के पश्चिमी तट पर स्थित सेंट रेजिस रेड सी रिजॉर्ट में रेड सी फैशन वीक के उद्घाटन के दूसरे दिन हुआ. यह रिसॉर्ट रेड सी ग्लोबल का हिस्सा है, जो कि सउदी अरब के विजन 2030 सोशल और इकॉनामिक रिफॉर्म प्रोग्राम के तहत जारी कथित गीगा-प्रोजेक्टों में से एक है. यह प्रोजेक्ट क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मार्गदर्शन में आकार ले रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सउदी अरब में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सन 2017 में सिंहासन के लिए पहली बार कतार में आए थे. उन्होंने सउदी अरब की वहाबीवाद के रूप में एतिहासिक रूप से प्रचलित शुद्ध इस्लामी कठोर छवि को नरम करने के लिए नाटकीय रूप से सामाजिक सुधारों का सिलसिला शुरू किया.

इन बदलावों के तहत सउदी अरब में डंडे का जोर चलाने वाली धार्मिक पुलिस को दरकिनार किया गया. यह वही पुलिस है जो कि लोगों को प्रार्थना करने के लिए मॉल से बाहर निकाल लाती थी. देश में सिनेमाघर फिर से शुरू किए गए हैं और पुरुषों और महिलाओं के सम्मिलित संगीत समारोहों के आयोजन शुरू हो गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रिंस असहमति को निशाना बनाकर तीव्र दमन करने वाली उस व्यवस्था को जवाब दे रहे हैं, जिसमें रूढ़िवादी मौलवी भी शामिल हैं, जो कि इस तरह के कदमों का विरोध कर सकते हैं.

फैशन शो में शिरकत करने वाले सीरियाई फैशन इन्फ्लूएंजर शौक मोहम्मद ने कहा कि दुनिया के लिए रास्ते खोलने और अपने फैशन व पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए सउदी अरब की कोशिशों को देखते हुए यह आश्चर्य की बात नहीं थी.

Latest and Breaking News on NDTV

आधिकारिक सउदी फैशन कमीशन की ओर से पिछले साल प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में देश की अर्थव्यवस्था में फैशन उद्योग का योगदान 12.5 बिलियन डॉलर, यानी जीडीपी का 1.4 प्रतिशत था और इससे 230,000 लोगों को रोजगार मिला था.

शौक मोहम्मद ने कहा, "यह सउदी अरब में स्विमसूट फैशन शो का पहला मौका है, लेकिन क्यों नहीं? वास्तव में क्यों नहीं?" उन्होंने कहा कि, "यह संभव है और हमने यहां यह किया है."

Latest and Breaking News on NDTV

इस फैशन शो का हिस्सा बने फ्रांसीसी इन्फ्लूएंजर राफेल सिमाकोर्बे ने कहा कि उनकी नजर में कुछ भी अजीब नहीं है, लेकिन सउदी संदर्भ को देखते हुए यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि, "ऐसा करना उनके लिए बहुत बहादुरी का काम है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com