भारत में जन्मे हिंदुजा बंधु, ब्रिटेन की सबसे अमीर शख्सियत बनकर उभरे हैं। इस सूची में लार्ड स्वराज पॉल एवं भारतीय मूल के चार अन्य उद्योगपतियों समेत 102 अरबपति शामिल हैं।
ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्तियों की संडे टाइम्स की सालाना लिस्ट के मुताबिक, 'लंदन स्थित हिंदुजा बंधुओं की संपत्ति पिछले साल 1.3 अरब पौंड बढ़कर 11.9 अरब पौंड पहुंच गई है।' हिंदुजा बंधुओं ने लक्ष्मी मित्तल और रूसी उद्योगपति अलिशर उस्मानोव को पीछे छोड़ दिया है।
बहुराष्ट्रीय हिंदुजा समूह चलाने वाले गोपीचंद हिंदुजा और श्रीचंद हिंदुजा का कारोबार वाहन, रीयल एस्टेट और तेल क्षेत्र में फैला है। वे पिछले साल सूची में तीसरे पायदान पर थे और इस साल पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
सूची का पूरा संस्करण अगले रविवार को जारी किया जाएगा। सूची में लक्ष्मी मित्तल, प्रकाश लोहिया, लार्ड स्वराज पॉल, अनिल अग्रवाल व अजय कलसी जैसे एनआरआई उद्योगपति शामिल हैं।
रूसी उद्योगपति उस्मानोव 10.65 अरब पौंड की संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि पिछले साल वह पहले पायदान पर थे। वहीं कोलकाता में जन्मे मित्तल 10.25 अरब पौंड की संपत्ति के साथ एक पायदान उपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं