विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

बांग्लादेश में मंदिर में तोड़-फोड़, तीन मूर्तियां तोड़ी गईं

बांग्लादेश में मंदिर में तोड़-फोड़, तीन मूर्तियां तोड़ी गईं
प्रतीकात्मक चित्र
ढाका: बांग्लादेश के उत्तरी नेत्रोकोना इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने एक हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की और देवी-देवताओं की तीन मूर्तियों को तोड़ दिया. इस घटना से मुसलमान बहुल देश के अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत पैदा हो गई है.

नेत्रोकोना सदर उपजिले के सिंगरबांग्ला संघ के मैमेनसिंहरोही गांव के लोगों ने रविवार सुबह मंदिर का दरवाजा खुला पाया, जिसके बाद ये पूरा मामला प्रकाश में आया.

'ढाका ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद उन्होंने मंदिर की संरचना के टूटे हुए टुकड़े और तीन मूर्तियों को देखा. घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद जांच शुरू हो गयी है।

नेत्रोकोना सदर के थाना प्रभारी शाहनूर-ए-आलम ने बताया, 'हमने घटनास्थल का दौरा किया और तोड़फोड़ के सबूत एकत्रित किए. हमने जांच शुरू की और पाया कि मंदिर के दरवाजे बंद नहीं थे. हम लोग इस घृणित घटना को अंजाम देने वालों की तलाश कर रहे हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com