संयुक्त राष्ट्र:
हक्कानी का समर्थन करने के अमेरिकी आरोपों के बीच पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बचाव किया है। खार ने कहा कि पाकिस्तान अपनी भूमि से आतंकवाद खत्म करने के लिए कृत संकल्प है और वह अपने पड़ोसी देशों के आतंकवादी खतरे से पूरी तरह से अवगत है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की जगह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए खार ने कहा कि बहुत कम देश आतंकवाद के दानव से इतनी बुरी तरह पीड़ित हैं जितना कि पाकिस्तान। हक्कानी नेटवर्क के साथ आईएसआई के संबंधों के बारे में अमेरिकी आरोपों पर खार ने कहा, अल कायदा और उसके सहयोगी संगठनों के विरुद्ध हाल के वर्षों में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इससे सभी परिचित हैं कि तोरा बोरा पर बमबारी और अलकायदा के भागने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां थीं। इन लोगों ने भारी संख्या में अलकायदा संचालकों को खत्म किया है। हाल ही में आईएसआई और सीआईए के संयुक्त अभियान में अलकायदा के मुख्य संचालक यूसुफ अल मौरितानी को पकड़ा गया है। खार ने कहा, यदि मैं पाकिस्तान के बलिदानों और दु:खों को गिनाना शुरू करूं तो यह अगले वर्ष सितंबर तक जारी रहेगा। हम आतंकवाद को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम आतंकवाद को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि हमें इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिना रब्बानी, पाकिस्तान, आईएसआई, आतंकवाद