विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2011

हिलेरी ने फिर से डाला पाकिस्तान पर दबाव

इस्लामाबाद: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान पर एक बार फिर आतंकवादियों के पनाहगाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला। हिलेरी ने इस बात का जिक्र किया कि आतंकी संगठन इस देश में लंबे समय से बेलगाम संचालित हो रहे हैं, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने कहा कि चूंकि अमेरिका पाकिस्तानी अवाम और उनके भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध है, इसलिए वह चाहता है कि इस देश के साथ उसके संबंध दोनों देशों के लिए नतीजे देने वाले हों। हिलेरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ अपनी बैठक के एक दिन बाद कहा, हमें इस बात से सहमत होना चाहिए कि लंबे समय से आतंकवादी यहां पाकिस्तान में और पाकिस्तानी सरजमीं से संचालित होने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने हिंसा को अंजाम देने वाले तालिबान और हक्कानी नेटवर्क सहित अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव डालते हुए कहा, बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाना चाहिए, चाहे वह पाकिस्तानी, अफगान, अमेरिकी या कोई और व्यक्ति हो। हिलेरी ने भारत और पाकिस्तान द्वारा व्यापारिक संबंध को सामान्य करने की दिशा में की जा रही कोशिश का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक उन्नतिशील अर्थव्यवस्था और समृद्ध पाकिस्तान क्षेत्र के हितों की पूर्ति करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com