
हिलेरी क्लिंटन...
फिलाडेल्फिया:
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन खुद को इस रोज़ बदलाव का सामना करती दुनिया में विश्वस्त साथी और आपस में बंटते जा रहे समाज में एकजुटता पैदा करने वाले शख्स के रूप में पेश किया और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की।
अपने भाषण में हिलेरी ने कहा-
लेकिन हिलेरी क्लिंटन के भाषण से पहले उनका परिचय उनकी पुत्री चेल्सी क्लिंटन ने दिया...
चेल्सी के स्वागत भाषण के मुख्य अंश...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अपने भाषण में हिलेरी ने कहा-
- चेल्सी, मुझे तुम्हारी मां होने पर गर्व है... मुझे उस महिला पर भी गर्व है, जो तुम बनी हो...
- बिल, जो बातचीत 45 साल पहले लॉ लाइब्रेरी में हमने शुरू की थी, वह आज भी जारी है...
- मंगलवार रात को मैं बहुत खुश थी, हमने होप (जगह का नाम) से आए शख्स बिल क्लिंटन को सुना, और फिर हमने 'मैन ऑफ होप' (उम्मीदों को जगाने वाला शख्स) बराक ओबामा को सुना...
- अमेरिका इसलिए मजबूत है, क्योंकि बराक ओबामा ने उसका नेतृत्व किया, और मैं इसलिए बेहतर शख्स बन पाई, क्योंकि ओबामा मेरे मित्र हैं...
- हमें यह फैसला करना होगा कि क्या हम लोग मिलकर काम करना चाहते हैं, ताकि हम एक साथ ऊंचा उठ सकें...
- हमने पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप का जवाब सुना था... वह हमें बांटना चाहते हैं... वह चाहते हैं कि हम मुस्तकबिल से डरें, और एक-दूसरे से डरें...
- हम किसी धर्म पर पाबंदी नहीं लगाएंगे... हम हर अमेरिकन और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आतंकवाद को हराएंगे...
- किसी को ऐसा नहीं कहने दें कि हमारा देश कमज़ोर है... हम कमज़ोर नहीं हैं...
- किसी ऐसे शख्स का भरोसा न करें, जो कहता है, 'सिर्फ मैं हालात को ठीक कर सकता हूं...' जी हां, क्लीवलैंड में सचमुच यही कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने...
- अमेरिकन ऐसा कभी नहीं कहते, 'सिर्फ मैं हालात को ठीक कर सकता हूं...' अमेरिकन कहते हैं, 'हम मिलकर इसे ठीक करेंगे...'
- पूरी विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका में असीम विश्वास के साथ मैं यह उम्मीदवारी (राष्ट्रपति पद के लिए) कबूल करती हूं...
- तरक्की करने के लिए दिलों और कानूनों, दोनों को बदलना होगा... समझना भी होगा, काम भी करना होगा...
- मैं राष्ट्रपति बनूंगी सभी डेमोक्रेटों की, सभी रिपब्लिकनों की, और निर्दलीयों की भी... जो संघर्षरत हैं, उनकी भी, जो कामयाब हैं, उनकी भी... सभी अमेरिकनों की...
- आज हमने एक उपलब्धि पाई है... पहला बार किसी बड़ी पार्टी ने एक महिला को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी दी है...
- यह सभी बेटियों, सभी मांओं, सभा दादियों के नाम... जब अमेरिका में किसी एक के लिए कोई बंधन टूटता है, तो वह सभी के लिए टूट जाता है... जब कोई बंधन नहीं होता, तब आकाश से ऊंची हो जाती हैं क्षमताएं...
लेकिन हिलेरी क्लिंटन के भाषण से पहले उनका परिचय उनकी पुत्री चेल्सी क्लिंटन ने दिया...
चेल्सी के स्वागत भाषण के मुख्य अंश...
- मैं यहां एक गौरवशाली अमेरिकन, एक गौरवशाली डेमोक्रेट, एक गौरवशाली मां के रूप में तो हूं ही, आज की रात यहां मैं बहुत-बहुत गौरवशाली बेटी के रूप में मौजूद हूं...
- हो सकता है, मेरी मां किसी सभा के मंच पर भाषण देने के लिए तैयार हों, लेकिन वह मेरी बेटी के साथ गीत गाने और उसे माथे पर चूमने के लिए कुछ भी छोड़ सकती हैं...
- उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है...
- लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं, वह ऐसा कैसे कर लेती हैं... क्योंकि वह कभी भी यह नहीं भूलतीं कि वह किनके लिए लड़ रही हैं...
- इस नवंबर में मैं उस महिला के लिए वोट डालूंगी, जो जानती है कि महिलाओं के अधिकार ही मानवाधिकार हैं... घर में भी, दुनियाभर में भी...
- मैं उस जुझारू महिला को वोट दूंगी, जो कभी भी हार नहीं मानतीं...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं