विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

हिलेरी क्लिंटन की विरासत ही 'मौत, तबाही और कमजोरी' की है : डोनाल्ड ट्रंप

हिलेरी क्लिंटन की विरासत ही 'मौत, तबाही और कमजोरी' की है : डोनाल्ड ट्रंप
क्लीवलैंड: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा कि बतौर विदेशमंत्री उन्होंने ''मौत, तबाही और कमजोरी'' की विरासत छोड़ी है। ट्रंप ने दुनियाभर में हो रही तबाही के लिए हिलेरी के ''खराब फैसलों'' को जिम्मेदार ठहराया।

70-वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को हिलेरी को अमेरिकी विदेश नीति का प्रभारी बनाने के अपने फैसले पर पछतावा होना चाहिए।

रिपब्लिकन पार्टी की अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार करते हुए अपने भाषण में ट्रंप ने कहा, ''मौत, तबाही और कमजोरी - यही हिलेरी क्लिंटन की विरासत है... हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका की विदेश नीति का प्रभार देने के ओबामा के फैसले से पहले की तुलना में अमेरिका आज कहीं ज्यादा असुरक्षित है और दुनिया कहीं ज्यादा अस्थिर... मुझे पूरा विश्वास है कि अपने इस निर्णय पर उन्हें वाकई अफसोस होगा...'' हिलेरी के रिकॉर्ड का आकलन करते हुए ट्रंप ने कहा कि 2009 तक आईएसआईएस नक्शे में दूर-दूर तक कहीं भी नहीं था और पश्चिम एशिया में हालात स्थिर थे।

उन्होंने कहा, ''हिलेरी क्लिंटन के चार साल के कार्यकाल में हमें क्या मिला...? आईएसआईएस पूरे इलाके और पूरी दुनिया में फैल चुका है। लीबिया बर्बाद हो चुका है और हमारे राजदूत तथा उनके सभी कर्मचारी असहाय हैं और बर्बर हत्यारों के हाथों मारे जाने के खौफ में जी रहे हैं... मिस्र में कट्टरपंथी मुस्लिम ब्रदरहुड का कब्जा हो गया, जिसके चलते सेना को देश पर अपना नियंत्रण लेना पड़ा... इराक में भी अराजकता फैली हुई है..."

ट्रंप ने कहा कि यह ज़रूरी नहीं है कि हिलेरी की विरासत, अमेरिका की भी विरासत हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन प्रत्याशी, हिलेरी क्लिंटन, बराक ओबामा, Donald Trump, US Presidential Election, Republican Candidate, Hillary Clinton, Barack Obama