
हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस:
कैलिफोर्निया समेत कई राज्यों की प्राइमरी के साथ हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी पर अपना दावा करने के लिए और ऐतिहासिक चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।
हिलेरी अपनी पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी के रूप में प्रथम महिला बनने के 16 साल बाद व्हाइट हाउस में कमांडर इन चीफ के तौर पर वापसी के सपने को पूरा करने की दिशा में यह हिलेरी का ऐतिहासिक कदम होगा।
द्वीपीय क्षेत्र प्यूर्तो रीको में रविवार को मिली भारी जीत के बाद पूर्व विदेश मंत्री जीत के कगार पर पहुंच गई हैं। लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया में नुकसान पार्टी को एकजुट करने के हिलेरी के प्रयासों की गति कम कर सकता है और इन प्रयासों को जटिल बना सकता है।
हिलेरी को नामांकन मिल जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव का मुकाबला अभूतपूर्व हो जाएगा। इसमें देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए हिलेरी और अमेरिकी प्रचार अभियान का चेहरा बदल देने वाले भड़काऊ एवं अरबपति उद्योगपति ट्रंप के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी संख्याबल से महज 29 डेलीगेट की दूरी पर हैं हिलेरी
हिलेरी ने कैलिफोर्निया से सीएनएन को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘‘मेरा मानना है कि मंगलवार को मैं निर्णायक ढंग से लोकप्रिय मत हासिल कर लूंगी और डेलीगेट बहुमत प्राप्त कर लूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार के बाद, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करने की हर संभव कोशिश करूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि सीनेटर सैंडर्स भी ऐसा ही करेंगे।’’ इस समय हिलेरी के पास 2354 डेलीगेट हैं। वह उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी संख्याबल से महज 29 डेलीगेट की दूरी पर हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
हिलेरी अपनी पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी के रूप में प्रथम महिला बनने के 16 साल बाद व्हाइट हाउस में कमांडर इन चीफ के तौर पर वापसी के सपने को पूरा करने की दिशा में यह हिलेरी का ऐतिहासिक कदम होगा।
द्वीपीय क्षेत्र प्यूर्तो रीको में रविवार को मिली भारी जीत के बाद पूर्व विदेश मंत्री जीत के कगार पर पहुंच गई हैं। लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया में नुकसान पार्टी को एकजुट करने के हिलेरी के प्रयासों की गति कम कर सकता है और इन प्रयासों को जटिल बना सकता है।
हिलेरी को नामांकन मिल जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव का मुकाबला अभूतपूर्व हो जाएगा। इसमें देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लिए हिलेरी और अमेरिकी प्रचार अभियान का चेहरा बदल देने वाले भड़काऊ एवं अरबपति उद्योगपति ट्रंप के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी संख्याबल से महज 29 डेलीगेट की दूरी पर हैं हिलेरी
हिलेरी ने कैलिफोर्निया से सीएनएन को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘‘मेरा मानना है कि मंगलवार को मैं निर्णायक ढंग से लोकप्रिय मत हासिल कर लूंगी और डेलीगेट बहुमत प्राप्त कर लूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार के बाद, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी को एकजुट करने की हर संभव कोशिश करूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि सीनेटर सैंडर्स भी ऐसा ही करेंगे।’’ इस समय हिलेरी के पास 2354 डेलीगेट हैं। वह उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी संख्याबल से महज 29 डेलीगेट की दूरी पर हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैलिफोर्निया, हिलेरी क्लिंटन, प्राइमरी चुनाव, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, California, Hillary Clinton, Primary Election, US Presidential Elections