लंदन:
लीबिया के अपदस्थ शासक मुअम्मार गद्दाफी के पकड़े जाने की सूचना जब अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को मिली तो उनकी पहली प्रतिक्रिया 'वाह' थी। गद्दाफी के पकड़े जाने का संदेश हिलेरी को ब्लैकबेरी मोबाइल पर मिला। ज्ञात हो कि लीबिया पर 42 वर्ष से अधिक समय तक एकछत्र हुकूमत करने वाला गद्दाफी गुरुवार को देश की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) के लड़ाकों के साथ लड़ाई के दौरान मारा गया। हिलेरी गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में थीं उसी समय एक सहयोगी ने गद्दाफी के पकड़े जाने के संदेश वाला ब्लैकबेरी मोबाइल फोन हिलेरी को दिया। उल्लेखनीय है कि शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि गद्दाफी पकड़े गए हैं और फिर बाद में रिपोर्टें आईं कि उन्हें मार दिया गया है लेकिन किन परिस्थितियों में उन्हें मारा गया वह बहुत स्पष्ट नहीं था।
This Article is From Oct 21, 2011