कराची:
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स के विमान को उस वक्त आपात स्थिति में कराची हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा, जब एक यात्री ने कथित तौर पर विमान के अपहरण की धमकी दी। टीवी चैनलों ने खबर दी कि पंजाब प्रांत के कराची से बहावलपुर उड़ान भरने वाले पीआईए के विमान पीके-586 में एक परिचारिका ने कैप्टेन को यात्री की ओर से मिलने वाली धमकी के बारे में सूचना दी।
हवाई अड्डा सुरक्षाबल के कमांडो ने कथित धमकी देने वाले यात्री को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। खाली कराने के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की तलाशी ली।
गिरफ्तारी के बाद यात्री ने दावा किया कि परिचारिका के साथ झगड़े के बाद उसने कथित धमकी दी थी और विमान को अपहृत करने का उसका कोई इरादा नहीं था। विमान पर यात्रियों की संख्या के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
हवाई अड्डा सुरक्षाबल के कमांडो ने कथित धमकी देने वाले यात्री को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। खाली कराने के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की तलाशी ली।
गिरफ्तारी के बाद यात्री ने दावा किया कि परिचारिका के साथ झगड़े के बाद उसने कथित धमकी दी थी और विमान को अपहृत करने का उसका कोई इरादा नहीं था। विमान पर यात्रियों की संख्या के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं