विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2013

लंदन : इमारत की छत पर रखी क्रेन से टकराया हेलीकॉप्टर, दो मरे, दो घायल

लंदन: मध्य लंदन में टेम्स नदी के पास एक रिहायशी इमारत के शिखर पर एक क्रेन से टकरा जाने से बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।

महानगर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि मध्य लंदन में टेम्स नदी के पास एक हेलीकॉप्टर आज सुबह एक निर्माणाधीन रिहायशी इमारत सेंट जॉर्ज वॉर्फ टावर के शीर्ष पर मौजूद क्रेन से टकरा गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हुई है और दो को अस्पताल ले जाया गया है। विस्तृत जानकारी अभी आनी है।’’ कहा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में एक पायलट मौजूद था लेकिन इसमें कोई यात्री सवार नहीं था। राजधानी में बड़ा व्यावसायिक हब वॉक्सहाल स्टेशन से केवल 20 गज दूर हादसे का शिकार हुआ।

पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कम से कम दो कार भी इस हादसे की चपेट में आई हैं।

लंदन दमकल विभाग ने कहा कि यह हादसा दक्षिण लैंबेथ में वांड्सवर्थ के पास हुआ और 60 दमकलकर्मी वहां मौजूद हैं। सड़क पर जलता हुआ मलबा आकर गिरा लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें वांड्सवर्थ रोड पर हादसे के बारे में आज सुबह (स्थानीय समयानुसार) करीब आठ बजे जानकारी मिली। बयान में कहा गया कि शुरुआती स्तर पर ऐसा लगता है कि एक हेलीकॉप्टर की एक इमारत के शिखर पर मौजूद क्रेन से टक्कर हो गई। मौसम विभाग के अधिकारी, एंबुलेंस सेवा और लंदन दमकल विभाग मौके पर हैं।

दुर्घटना के बाद टेम्स नदी के करीब के इलाके से काला घना घुंआ उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्काई न्यूज को इसे ‘आग का बड़ा गोला’ बताया।

पुलिस ने कहा कि हेलीकॉप्टर उनके बेड़े का नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘इस वक्त हताहतों के बारे में पुष्टि कर पाना जल्दबाजी होगा।’’ महानगर पुलिस ने कहा है कि यह हेलीकॉप्टर उनके बेड़े का नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेलीकॉप्टर क्रैश, लंदन, लंदन में हेलीकॉप्टर क्रैश, Chopper Crash, London, London Chopper Crash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com