विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

चीन : ठंडी हवाएं चलने से प्रदूषण की चादर हटेगी, नारंगी अलर्ट बरकरार

चीन : ठंडी हवाएं चलने से प्रदूषण की चादर हटेगी, नारंगी अलर्ट बरकरार
चीन में स्मॉग से हालात खराब हैं...
बीजिंग: उत्तरी चीन के अधिकांश हिस्सों में रविवार को भी धुंध रही, हालांकि दृश्यता में कुछ सुधार हुआ है. देश में वायु प्रदूषण के मद्देनजर जारी नारंगी अलर्ट को बरकरार रखा गया है, लेकिन ठंडी हवाएं चलने की वजह से धुंध की चादर धीरे-धीरे हटना शुरू हो जाएगी.

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, बीजिंग-तिआनजिन-हेबेई क्षेत्र और हेनान, शांक्सी, जिलिन, हेलोंगजियांग, लियाओनिंग प्रांतों में शनिवार सुबह सामान्य से भारी धुंध रहेगी. यहां दृश्यता 200 मीटर से कम रही. कम दृश्यता की वजह से बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान सेवाओं में देरी हुई, जबकि कुछ उड़ान सेवाएं रद्द भी हो गईं.

देश में चार रंगस्तरीय मौसम प्रणाली है, जिसमें सर्वाधिक खराब मौसम के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी फिर पीली और अंत में नीले रंग की चेतावनी प्रणाली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में प्रदूषण, नारंगी अलर्ट, China, Heavy Smog In China, Pollution In China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com