बांग्लादेश : खालिदा जिया के खिलाफ 11 मामलों की सुनवाई टली (फाइल फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश की एक अदालत ने मुख्य विक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ राष्ट्रदोह एवं हिंसा भड़काने से संबंधित 11 मामलों की सुनवाई बुधवार को स्थगित कर दी.
‘बीडी न्यूज’ के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश कमरूल हुसैन मुल्ला ने खालिदा के वकीलों के आग्रह पर विचार करते हुए 22 मई को अगली सुनवाई करने का फैसला किया.
खालिदा के वकील जैनुल आबिदीन मिसबाह ने कहा, ‘‘मैडम बीमार हैं इसलिए हमने और समय मांगा था. अदालत ने हमारे को आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई की नयी तारीख तय की.’’ सुनवाई पहले भी कई बार टाली जा चुकी है.
‘बीडी न्यूज’ के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश कमरूल हुसैन मुल्ला ने खालिदा के वकीलों के आग्रह पर विचार करते हुए 22 मई को अगली सुनवाई करने का फैसला किया.
खालिदा के वकील जैनुल आबिदीन मिसबाह ने कहा, ‘‘मैडम बीमार हैं इसलिए हमने और समय मांगा था. अदालत ने हमारे को आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई की नयी तारीख तय की.’’ सुनवाई पहले भी कई बार टाली जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं