विज्ञापन
This Article is From May 31, 2011

'लॉकहीड के सीईओ की हत्या का था प्लान'

शिकागो: पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने खुलासा किया है कि अल कायदा के आतंकवादी इलियास कश्मीरी ने ड्रोन हमलों को रोकने के मकसद से लॉकहीड मार्टिन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हत्या की साजिश रची थी। मुंबई हमले के सह-आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ शिकागो की अदालत में सुनवाई के दौरान हेडली ने बतौर गवाह यह बयान दिया। हेडली के इस दावे के समय उसके समक्ष राणा भी मौजूद था। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। हेडली ने अदालत को बताया, कश्मीरी ने लॉकहीड मार्टिन के सीईओ को मारने की साजिश रची थी ताकि ड्रोन हमलों को रोका जा सके। अमेरिका की ओर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में अक्सर चालक रहित विमान ड्रोन के हमले किए जाते हैं। इस विमान का निर्माण लॉकहीड कंपनी की ओर से ही किया जाता है। हेडली से पूछा गया कि क्या वह भी लॉकहीड मार्टिन के प्रमुख को मारने की साजिश पर काम कर रहा था? इस पर हेडली ने नकारात्मक जवाब दिया। मुबई हमले में हेडली पहले ही अपने गुनाह कबूल कर चुका है। उसने कहा कि हेडली ने लॉकहीड प्रमुख को मारने की साजिश रची थी और उसने इसके संदर्भ में टोह लेने के लिए कुछ लोगों को दिशा-निर्देश भी दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉकहीड, सीईओ, हत्या, कश्मीरी