
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की खातिर किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है।
क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान ने कहा 'उनके बारे में आप चाहे जो भी कहें, वह एक भरोसेमंद आदमी हैं।' इमरान ऐसी ही कोशिश पाकिस्तान में करने की मांग कर रहे हैं।
वर्ष 2013 में संपन्न आम चुनावों में कथित धांधली को लेकर इमरान अगस्त से नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के किसी राजनीतिज्ञ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किया जाना दुर्लभ है। हाल ही में सीमा पर हुए संघर्षों के बाद यहां मोदी की आलोचना की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इमरान खान, पाकिस्तान, काले धन की वापसी, काला धन, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Pakistan, Imran Khan, Black Money, Narendra Modi, PM Narendra Modi