विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

लंदन में भारतीय उच्चायोग को नुकसान पहुंचाना उचित नहीं था: ब्रिटिश उच्चायुक्त

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, "जो कुछ हुआ, उसको लेकर यहां की नाराजगी को मैं अच्छी तरह से समझता हूं. वह लोगों का छोटा समूह था जिसने उच्चायोग को कुछ नुकसान पहुंचाया. अगर हमारे उच्चायोग के साथ ऐसा होता तो मुझे भी उतना ही गुस्सा आता."

लंदन में भारतीय उच्चायोग को नुकसान पहुंचाना उचित नहीं था: ब्रिटिश उच्चायुक्त

नई दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बुधवार को कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग को नुकसान पहुंचाना 'उचित नहीं' था और अगर ब्रिटेन के किसी मिशन में इसी तरह की घटना होती तो उन्हें भी 'उसी तरह गुस्सा आता है." वह यहां अनंत केंद्र संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'जो कुछ हुआ, उसको लेकर यहां की नाराजगी को मैं अच्छी तरह से समझता हूं. वह लोगों का छोटा समूह था जिसने उच्चायोग को कुछ नुकसान पहुंचाया. अगर हमारे उच्चायोग के साथ ऐसा होता तो मुझे भी उतना ही गुस्सा आता." एलिस इस साल मार्च में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में खालिस्तान समर्थक समूह द्वारा की गई तोड़फोड़ का जिक्र कर रहे थे. उस घटना में भारतीय ध्वज को उतारने की कोशिश की गई.

उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन आपसी असहमति से निपटने में सक्षम हैं, लेकिन खालिस्तानी चरमपंथ के मामले में, 'कोई असहमति नहीं है." उन्होंने कहा, "उग्रवाद के मामले में, खासकर खालिस्तानी उग्रवाद के संबंध में, मुझे लगता है कि कोई असहमति नहीं है. भारतीय उच्चायोग में जो हुआ, वह बिल्कुल उचित नहीं था."

एलिस ने कहा, "हम उग्रवाद को लोगों के किसी खास समूह के साथ संबंध के रूप में नहीं देखते हैं. उग्रवाद किसी भी देश में जोखिम है. निश्चित रूप से मेरे देश में भी यह एक जोखिम है."

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक Exit Polls 2023 में कांग्रेस को बढ़त, JDS की भी हो सकती है 'बल्ले बल्ले' : 10 खास बातें

Exit Polls में Karnataka में बन सकती है त्रिशंकु विधानसभा, JDS बन सकती है 'किंगमेकर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com