विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

Exit Polls में Karnataka में बन सकती है त्रिशंकु विधानसभा, JDS बन सकती है 'किंगमेकर'

कम से कम तीन एग्ज़िट पोल्स के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है. इसके अलावा JDS को भी इतनी सीटें मिल जाने का अनुमान जताया गया है, जिनकी बदौलत वह किंगमेकर हो सकती है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म हो चुका है, और अलग-अलग मीडिया हाउसों ने एग्ज़िट पोल्स शुरू कर दिए हैं. अब तक सात में से पांच एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा जनता दल सेक्युलर (JDS) को भी इतनी सीटें मिल जाने का अनुमान जताया गया है, जिनकी बदौलत वह किंगमेकर हो सकती है.

News Nation-CGS के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 114 सीटों पर जीत के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. यहां कांग्रेस को 86, और JDS को 21 सीटें मिलने का अनुमान है. तीन सीटें अन्य दलों या निर्दलीयों के खाते में जा सकती हैं.

Republic TV-P MARQ एग्ज़िट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है. यहां BJP को 85-100 सीटें मिलने का अनुमान है, और कांग्रेस को 94-108 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. JDS को 24-32 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य के खाते में 2-6 सीटें आ सकती हैं.

Suvarna News-Jan Ki Baat एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 94-117 के बीच सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस 91-106 सीटों पर जीत सकती है. JDS को 14-24 सीटें मिलेंगी, और अन्य के खाते में 0-2 सीटें आ सकती हैं.

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat एग्ज़िट पोल के अनुसार, BJP को 88-98 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस भी बहुमत से कुछ पीछे 99-109 सीटें ही हासिल कर पाएगी. JDS को इस एग्ज़िट पोल में भी 21-26 सीटें मिल जाने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 0-4 सीटें आ सकती हैं.

Zee News Matrize Agency के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 79-94 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस 103-118 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, या बहुमत भी हासिल कर सकती है. JDS को 25-33 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य तथा निर्दलीयों को 2-5 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं.

ABP News-C Voter के एग्ज़िट पोल के अनुसार, BJP को 66-86 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, और कांग्रेस को 81-101 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. उधर, JDS को 20-27 सीटें हासिल हो सकती हैं, और अन्य तथा निर्दलीयों के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं.

Times Now-ETG के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 85 और कांग्रेस को 113 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. JDS को इस पोल के मुताबिक भी 23 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.

India TV-CNX एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120, भाजपा को 80 से 90 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.

India Today- Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 62-80, कांग्रेस को 122-140, जेडीएस को 20-25 और अन्य को     0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

News 24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में भाजपा को 92 (Plus/Minus 11), कांग्रेस को 120 (Plus/Minus 11) और जेडीएस को 12 (Plus/Minus 7) सीटें दी गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com