विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2018

पाकिस्‍तान की मीडिया को मिला पहला सिख न्‍यूज एंकर, नाम है हरमीत सिंह

मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया और उसके साथ लिखा गया, “पाकिस्तान का पहला सिख समाचार एंकर हरमीत सिंह केवल पब्लिक न्यूज पर.”

पाकिस्‍तान की मीडिया को मिला पहला सिख न्‍यूज एंकर, नाम है हरमीत सिंह
कराची: पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने पहली बार किसी सिख व्यक्ति को न्‍यूज एंकर के तौर पर नियुक्त किया है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चकेसर निवासी हरमीत सिंह ‘पब्लिक न्यूज’ चैनल में बतौर एंकर चुने गए हैं. मीडिया हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया और उसके साथ लिखा गया, “पाकिस्तान का पहला सिख समाचार एंकर हरमीत सिंह केवल पब्लिक न्यूज पर.”

हाल ही में मनमीत कौर पाकिस्तान में पहली महिला सिख संवाददाता बनी थीं. सिंह ने कहा, “मैं पाकिस्तान के मीडिया उद्योग में सफल होने में हमेशा से दिलचस्पी रखता था.” उन्होंने कहा, “मैंने मीडिया में आने के लिए कोई धार्मिक कार्ड नहीं खेला. मैंने अपनी पहचान बनाने से पहले बहुत मेहनत की और बहुत काम किया है.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com