वाशिंगटन:
आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क और आईएसआई के रिश्तों को लेकर तनातनी के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने तेवर ढीले कर लिए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गंभीर चुनौतियां हैं जिनसे अमेरिका पाकिस्तान की सरकार के साथ मिलकर निपटेगा। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख एडमिरल माइक मुलन ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई हक्कानी नेटवर्क की मदद करती है। इसके बाद अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी खटास आ गई थी। पाकिस्तान ने मुलन के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई जिसके बाद अमेरिका को अपने सुर बदलने पड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हक्कानी, अमेरिका, पाकिस्तान, तेवर ढीले