विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

14 हमले, बब्बर खालसा और ISI का खास, पंजाब में आतंक फैलाने वाले हैप्पी पासिया की पूरी क्राइम कुंडली

NIA ने मार्च में 2024 चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले मामले में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. इसमें आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा के साथ ही हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया का नाम भी शामिल था. अब वह अमेरिका में कपड़ा जा चुका है.

पंजाब में आतंकी हमलों का आरोपी हैप्पी पासिया पकड़ा गया.

पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का मास्टर माइंड और 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia Crime Kundali)  अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया है. गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. उसने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है और सिर पर पग पहना हुआ है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हैप्पी पासिया को US में ICE ने हिरासत में लिया है. वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI औऱ आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिला हुआ था. उसने पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में पंजाब जिन ग्रेनेड हमलों से दहला, उसके पीछे भी हैप्पी पासिया का ही हाथ बताया जा रहा है. हैप्पी पासिया आखिर है कौन, वह किन-किन वारदातों में शामिल रह चुका है. उसकी पूरी क्राइम कुंडली जानिए.

ये भी पढ़ें-पंजाब में 14 आतंकी हमलों का आरोपी, ISI का खास... अमेरिका में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया

(अमेरिका में हिरासत में लिए गए हैप्पी पासिया की पहली तस्वीर)

(अमेरिका में हिरासत में लिए गए हैप्पी पासिया की पहली तस्वीर)

हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है. जुर्म की दुनिया में उसे लोग हैप्पी पासिया कहते हैं. देखते ही देखते एक वांछित गैंगस्टर से वह आतंकी बन बैठा. वह अमेरिका भी गलत तरीके से ही गया था. NIA और पंजाब पुलिस पिछले कई महीने से उसके पीछे लगी हुई थी. पंजाब की कानून-व्यवस्था को वह लंबे समय से चुनौती दे रहा था. पुलिस के लिए वह बड़ा सिरदर्द बना हुआ था. उसकी सूचना देने पर 5 लाख रुपए के इनाम का ऐलान भी किया गया था. 

  • हैप्पी पासिया पर पंजाब में 14 आतंकी हमले करवाने का आरोप
  • बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक में भूमिका
  • अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले का आरोप
  • हैप्पी पर यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले का आरोप
  • नेड हमले के14 मामलों में पासिया की भूमिका का खुलासा
  • हैप्पी पासिया बब्बर खालसा (बीकेआई) के लिए काम कर चुका है.
  • उसने आतंकी रिन्दा के साथ मिलकर पंजाब में कुछ हमले करवाए थे.
  • हैप्पी पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का खास माना जाता है

हैप्पी पासिया की क्राइम कुंडली

इसका सिर्फ नाम भी हैप्पी है. काम ऐसे-ऐसे कि रूह कांप जाए. पंजाब में उस पर 14 आतंकी हमले करवाने का आरोप है. 
पंजाब में पिछले दिनों बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक और इससे पहले अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन और यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले के14 मामलों में पासिया की भूमिका का खुलासा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों की जांच के मुताबिक वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पंजाब पुलिस को टारगेट करने में जुटा था. पहले कहा गया था कि वह जर्मनी में छिपा बैठा है. बाद में उसके अमेरिका में छिपे होने की बात सामने आई थी.

हैप्पी पासिया पर पंजाब में इन 14 आतंकी हमलों का आरोप 

  1. 23 नवंबर, 2024: अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर करीब 1.5 किलो वजन का एक IED लगाया गया लेकिन इसे विस्फोट होने से पहले ही बरामद कर लिया गया
  2. 29 नवंबर, 2024: अमृतसर के गुरबख्श नगर में रात 11 बजे के आसपास  पुलिस चेक पोस्ट के पास विस्फोट हुआ
  3. 2 दिसंबर, 2024: नवांशहर में अंसारो पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की सूचना मिली. ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ और बाद में उसे निष्क्रिय कर दिया गया.
  4. 4 दिसंबर, 2024: अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर एक बड़े ग्रेनेड विस्फोट में खिड़कियां टूट गईं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ
  5. 13 दिसंबर, 2024: बटाला में घनिया के बांगर पुलिस स्टेशन के एंट्री गेट के पास कथित तौर पर एक ग्रेनेड फेंका गया; हालांकि ये फटा नहीं
  6. 17 दिसंबर, 2024: सुबह करीब 3:15 बजे अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास एक  विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के घर हिल गए. बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े जर्मनी के गैंगस्टर जीवन फौजी ने हमले की जिम्मेदारी ली
  7. 18 दिसंबर, 2024: गुरदासपुर के कलानौर में बख्शीवाला पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाकर ग्रेनेड विस्फोट किया गया.
  8. 20 दिसंबर, 2024: गुरदासपुर के कलानौर में वडाला बांगर पुलिस चेक पोस्ट पर एक और ग्रेनेड विस्फोट हुआ.
  9. 9 जनवरी, 2025: अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर रात करीब 8:45 बजे विस्फोट की सूचना मिली. शुरुआती रिपोर्टों में कार के रेडिएटर के फटने की बात कही गई थी, लेकिन यूएसए में रहने वाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासिया के नाम से भी जाना जाता है, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जिम्मेदारी ली कि यह ग्रेनेड हमला है, जो कथित तौर पर एक फर्जी मुठभेड़ में अपने दो साथियों की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था.
  10. 3 फरवरी, 2025: अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी की चारदीवारी के बाहर विस्फोट हुआ.
  11. 11-14 फरवरी,2025 - गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर को टारगेट किया गया,यह लो इंस्टेंसिटी ब्लास्ट था.
  12. 15 मार्च 2025 :अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में बाइक पर सवार 2 लोगों ने ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया,पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया.
  13. बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के यहां हमला.
  14. आज भी पंजाब में एक यूट्यूबर के यहां ग्रेनेड हमला हुआ.

हैप्पी पासिया कितना पढ़ा-लिखा है

अपने आतंक से पंजाब को दहलाने वाला हैप्पी पासिया अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस जिले के रामदास पुलिस स्टेशन के पासिया गांव का रहने वाला है. वह सिर्फ मैट्रिक पास है लेकिन दिमाग से बहुत ही शातिर है. वह अलग-अलग देश के कोड वाले अनट्रेसेबल बर्नर फोन नंबर यूज कर रहा था, ताकि NIA की ट्रैकिंग से बच सके. यह शातिर अपराधी साल 2021 में मैक्सिको बॉर्डर से होते हुए अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा था. इससे पहले वह कुछ महीनों तक वह UK में भी रहा. वहीं पर उसे बर्नर फोन नंबर मुहैया करवाए गए थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com