ईसा मसीह (Isa Masih) के त्याग की याद में गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जाता है. इस दिन ईसाई लोग चर्च में जाकर यीशू को याद करते हैं और शोक मनाते हैं. चर्च में यीशू के अंतिम सात वाक्यों की की चर्चा की जाती है जिसमें क्षमा, मेल-मिलाप, सहायता और त्याग का महत्व समझाया जाता है. वहीं, कई लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि ईसाई धर्म के ईश्वर की मृत्यु वाले दिन को 'गुड' क्यों कहा जाता है? तो इसके लिए कहा जाता है कि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान दी थी, इसीलिए इस दिन को 'गुड' कहकर संबोधित किया जाता है. कई जगह लोग इस दिन चर्च में काले कपड़े पहनकर चर्च जाते हैं, तो कोई एक-दूसरे से फोन पर संदेश भेज यीशू के त्याग को याद करते हैं. यहां पढ़ें गुड फ्राइडे के साथ मैसेजेस (Good Friday Messages)...
Good Friday 2019: क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए इसका इतिहास और ईस्टर के बारे में सबकुछ
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी
Good Friday
जो बिगड़ी गाडियां सुधारे - वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को संवारे - वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
Good Friday
अच्छा लगता है जब कोई आपको मिस करता है
बेहतर लगता है जब कोई आपसे प्यार करता है
लेकिन सबसे अच्छा तब लगता है जब कोई आपको नही भूलता
Good Friday
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Good Friday
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
Good Friday
जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
Good Friday
प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे
Good Friday
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया
Good Friday
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं