विज्ञापन

Good Friday 2025: आज किसी को ना कहें हैप्पी गुड फ्राइडे बल्कि भेजें श्रद्धा से भरे ये मैसेजेस

Good Friday Messages: गुड फ्राइडे पर यीशू मसीह को याद किया जाता है. इस दिन सभी को यहां दिए मैसेजेस भेजे जा सकते हैं. 

Good Friday 2025: आज किसी को ना कहें हैप्पी गुड फ्राइडे बल्कि भेजें श्रद्धा से भरे ये मैसेजेस
Good Friday Messages In Hindi: गुड फ्राइडे को आशा के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. 

Good Friday 2025 Messages: ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे का दिन बेहद महत्व रखता है. आज 18 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे है. गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन ही यीशू मसीह (Jesus Christ) को सूली पर चढ़ाया गया था. यह आस्था से भरा दिन है और इस दिन यीशू मसीह के त्याग और समर्पण को याद किया जाता है. गुड फ्राइडे के मौके पर चर्च जाकर प्रार्थना की जाती है, बाइबल पढ़ी जाती है और कैंडल जलाकर लौटा जाता है. ऐसे में इस दिन पर आप भी सभी को गुड फ्राइडे के मैसेजेस (Good Friday Messages In Hindi) भेज सकते हैं. 

गुड फ्राइडे के मैसेजेस | Good Friday Messages 

आज का दिन हमें सिखाता है कि सबसे महान बलिदान वही है, जो हम दूसरों के लिए करें. 

गुड फ्राइडे का दिन आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए. प्रभु के आशीर्वाद से हर कष्ट दूर हो. 

गुड फ्राइडे हमें यह सिखाता है कि प्रेम और बलिदान से ही जीवन में असली शांति और खुशी मिलती है. प्रभु का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे.

गुड फ्राइडे का दिन सिर्फ याद करने का नहीं, बल्कि उसे अपने जीवन में उतारने का दिन है.

गुड फ्राइडे हमें यह सिखाता है कि सच्चे प्रेम का मतलब कभी न खत्म होने वाला बलिदान है.

गुड फ्राइडे की इस पवित्र घड़ी में, प्रभु की कृपा आपके जीवन को संजीवनी शक्ति दे और हर राह को रोशन करे.

मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया 
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रभु यीशु का बलिदान हमारे जीवन का मार्गदर्शक बनकर हमें सच्चाई और शांति की ओर ले जाता है. इस गुड फ्राइडे पर, उनके आशीर्वाद से आपका जीवन रोशन हो.

गुड फ्राइडे के इस दिन, प्रभु की कृपा आपके जीवन से हर दुख और परेशानी को दूर करे और आपको आशीर्वाद से भरे.

प्रभु यीशु की तपस्या हमें यह सिखाती है कि केवल सच्चे प्रेम और बलिदान से ही जीवन में शांति मिलती है. इस शुभ दिन पर उनकी आशीर्वाद से आपका जीवन संवर जाए.

प्रार्थना है कि प्रभु यीशु मसीह
अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद
सदा आपके ऊपर बनाए रखें.

जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा,
वह छोटा किया जाएगा,
और जो अपने आप को छोटा बनाएगा,
 वह ऊंचा किया जाएगा.

प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर 
अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद सदा बनाए रखेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

दुनिया में सच्ची शांति और समृद्धि तभी आ सकती है,
जब हम प्रभु यीशु के प्रेम और बलिदान के संदेश को अपने जीवन में उतारें.

कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशू को खबर हो गई.

ना सोना साथ जाएगा,
ना दौलत काम आएगी,
प्रभु का दिया प्रेम ही अत तक साथ रहेगा. 

पाप से क्षमा, दुख से शांति,
अंधेरे से प्रकाश की ओर चलें
यही है गुड फ्राइडे का संदेश.

वो दिन था जब सूली पर प्रेम लटका था,
और दुनिया सोच रही थी — ये अंत है.
पर वही तो शुरुआत थी…
प्रेम, क्षमा और उद्धार की.

उसने अपना खून बहाया,
ताकि हम उजाले में जी सकें.
उसका हर लहू का कतरा,
आज भी हमें क्षमा और प्रेम का रास्ता दिखाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com