विज्ञापन

फिर बंधकों को रिहा करेगा हमास, इजरायल भी छोड़ेगा 600 फिलिस्तीनी कैदी

इजरायल ने हमास पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा था कि हमास को बंधक शिरी बिबास के शव को समझौते के अनुसार रिहा न करने के लिए कीमत चुकानी होगी. हालांकि इस बीच इजरायल अब 6 बंधकों को रिहा करने जा रहा है.

फिर बंधकों को रिहा करेगा हमास, इजरायल भी छोड़ेगा 600 फिलिस्तीनी कैदी
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था.
यरूशलम:

गाजा युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल शनिवार को 602 से अधिक फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा और बदले में हमास की तरफ से छह इजरायली बंधकों को छोड़ा जाएगा. आतंकवादी समूह हमास के अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने हुए युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले 33 लोगों के समूह के बचे छह बंधकों को सुबह लगभग 8.30 बजे (0630 GMT) सौंपे जाने की उम्मीद है. बंधकों में से चार, एलिया कोहेन (27), ताल शोहम (40), ओमर शेम तोव (22), और ओमर वेनकर्ट (23) को 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान हमास के बंदूकधारियों ने पकड़ा था. अन्य दो, हिशाम अल-सईद (36) और अवेरा मेंगिस्टू (39) को हमास ने तब से बंधक बना रखा था, जब वे लगभग एक दशक पहले गाजा में घुसे थे. इनके बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद 602 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा कर सकता है. 

  • हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था.
  • इस दौरान 251 बंधकों को पकड़ लिया था.
  • लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था, जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया था.
  • बदले में इजरायल ने गाजा पर हमला कर दिया था और कई फिलिस्तीनी कैदियों को बंधक बना लिया था.

हमास ने किया युद्ध विराम का उल्लंघन

इजरायल ने हमास पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा था कि हमास को बंधक शिरी बिबास के शव को समझौते के अनुसार रिहा न करने के लिए कीमत चुकानी होगी. यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. क्योंकि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि गुरुवार को गाजा से लौटा शव शिरी बिबास का नहीं था. प्रधानमंत्री ने एक वीडियो बयान में कहा था, "हम शिरी को सभी बंधकों (जीवित और मृत दोनों) के साथ घर वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास समझौते के इस क्रूर और बुरे उल्लंघन के लिए पूरी कीमत चुकाए."

गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में कम से कम 47,500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं.

इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया कि सौंपे गए चार शवों में से दो की पहचान शिरी के बेटों एरियल और केफिर के रूप में हुई. एक शव ओडेड लिफशिट्ज का था. आईडीएफ ने कहा कि पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह सामने आया कि जो चौथा शव प्राप्त हुआ है, वह शिरी बिबास का नहीं था, और किसी अन्य बंधक से भी उसका कोई मेल नहीं पाया गया. यह एक अनाम, अज्ञात शव है. एरियल बिबास की मृत्यु के समय आयु चार वर्ष थी वहीं केफिर बिबास की दस महीने. हमास ने अब तक इजरायल के आरोप पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी जारी नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: