विज्ञापन

गाजा की संकरी सुरंग में अपनी कब्र खोदते दिखा इजरायली बंधक, खौफनाक वीडियो हो रहा है वायरल

एव्यातार डेविड 24 साल के इजराइली नागरिक हैं और सात अक्‍टूबर 2023 को हमास ने उन्‍हें बंधक बना लिया था. उस दिन हुए आतंकी हमले के दौरान दक्षिणी इजरायल में में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से उन्‍हें बंधक बना लिया गया था.

गाजा की संकरी सुरंग में अपनी कब्र खोदते दिखा इजरायली बंधक, खौफनाक वीडियो हो रहा है वायरल
  • इजरायल ने अक्टूबर 2023 में हमास से बंधकों को छुड़ाने और बदला लेने के लिए गाजा पर हमले शुरू किए थे.
  • गाजा से जारी वीडियो में बंधक एव्यातर डेविड को सुरंग में अपनी कब्र खोदते हुए बेहद कमजोर और भूखा दिखाया गया है.
  • एव्यातर डेविड को सात अक्टूबर 2023 को हमास ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान बंधक बनाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेल अवीव:

अक्‍टूबर 2023 में इजरायल ने हमास से बंधकों को छुड़ाने के लिए और आतंकी हमले का बदला लेने के लिए गाजा पर हमले शुरू किए. युद्ध तो कहीं पहुंचता नजर नहीं आ रहा है लेकिन गाजा से आया एक वीडियो जरूर परेशान करने वाला है. यह वीडियो है एव्याटर डेविड जिन्‍हें हमास ने बंधक बना लिया था. जो वीडियो सामने आया है उसमें डेविड को एक संकरी सुरंग में अपनी कब्र खोदते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह बेहद कमजोर, भूखे और बेबस से नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्‍हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं अपनी ही कब्र खोद रहा हूं.' इस वीडियो ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी परेशान कर दिया है. 

48 घंटों में दूसरा वीडियो 

दिलचस्‍प बात है कि वीडियो हमास ने ही जारी किया है और 48 घंटों के अंदर आया यह डेविड का दूसरा वीडियो है. डेविड एकदम किसी कंकाल से नजर आ रहे हैं और उन्‍हें बोलने में भी परेशानी हो रही है. डेविड अपनी आपबीती हल्की हिब्रू भाषा में बताते हैं. वह कह रहे हैं, 'मैं अभी अपनी कब्र खोद रहा हूं... हर दिन मेरा शरीर कमजोर होता जा रहा है. मैं सीधे अपनी कब्र की ओर जा रहा हूं. यह वही वह कब्र है जहां मुझे दफनाया जाएगा. रिहा होने और अपने परिवार के साथ अपने बिस्तर पर सोने का समय निकलता जा रहा है.' 

आखिर कौन हैं एव्यातार डेविड? 

एव्यातार डेविड 24 साल के इजराइली नागरिक हैं और सात अक्‍टूबर 2023 को हमास ने उन्‍हें बंधक बना लिया था. उस दिन हुए आतंकी हमले के दौरान दक्षिणी इजरायल में में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से उन्‍हें बंधक बना लिया गया था. डेविड लगभग दो वर्षों से गाजा में बंदी हैं. एक सार्वजनिक बयान में, परिवार ने उन्हें गाजा की सुरंगों में 'जिंदा दफनाए गए एक जीवित कंकाल' के तौर पर बताया है. डेविड के भाई इले ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, 'वह अब पहले से आधा ही इंसान जैसा नजर आता है. वह बहुत भूखा नजर आ रहा है और बेहद थका हुआ नजर आ रहा है.' डेविड के परिवार ने हमास पर उसे जानबूझकर भूखा रखने का आरोप लगाया है. 

49 बंधक अभी हमास के कब्‍जे में 

युद्ध को इस साल अक्‍टूबर में दो साल पूरे हो जाएंगे लेकिन बंधक अभी तक हमास के कब्‍जे में हैं. अभी तक 49 बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है. हमले में इजरायल में 1,219 लोग मारे गए थे. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार तब से इजरायल ने एक पूरे क्षेत्र को घेर लिया और जारी युद्ध में 60,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार, 2 मार्च से गाजा में सहायता पहुंच काफी हद तक बंद है और इसकी वजह से बच्चे भूख, भुखमरी और कुपोषण से मर रहे हैं. इजरायली मिलिशिया ने भोजन और सहायता वितरण स्थलों पर भी कई लोगों की हत्या की है. 

नेतन्‍याहू को लगा सदमा! 

बताया जा रहा है कि इस नए वीडियो के सामने आने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 'गहरा सदमा' पहुंचा है. इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने वीडियो में दिखाए गए दो बंधकों - रोम ब्रास्लावस्की और एव्याटर डेविड के परिवारों से बात की है. बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम नेतन्‍याहू ने 'परिवारों को बताया कि हमारे सभी बंधकों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं.'

इससे पहले हमास ने एक और बंधक, 21 साल के रोम ब्रास्लाव्स्की का वीडियो जारी किया था. इसमें उन्‍हें मदद की भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. उनका शरीर एकदम पीला पड़ चुका है और वह बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. उन्‍हें उस वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि वह भूख से मर रहे हैं और उन्‍हें दवा नहीं मिल रही है. रोम ने कहा था कि अब वह पूरी तरह से टूट चुके हैं. इन दोनों ही वीडियो के सामने आने के बाद बिना किसी देरी के युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर पहुंचने की मांग और जोर पकड़ने लगी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com