विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2011

हैती में भूकंप आने से दहशत, सात लोग घायल

हैती की राजधानी में मामूली तीव्रता का भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए और अफरातफरी मचने से कम से कम सात लोग घायल हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट औ प्रिंस: हैती की राजधानी में मामूली तीव्रता का भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए और अफरातफरी मचने से कम से कम सात लोग घायल हो गए। शहर स्थित सरकारी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि भूकंप के कारण दहशत की वजह से उत्पन्न अफरातफरी की स्थिति में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। हैती अभी भी पोर्ट-औ-प्रिंस में 18 महीने पहले आए विनाशकारी भूकंप के प्रभाव से उबर नहीं पाया है। इस विनाशकारी भूकंप के कारण 2,00,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 10 लाख लोग बेघर हो गए थे। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है। पिछले साल 12 जनवरी को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 आंकी गई थी, जिसके कारण शहर को काफी नुकसान पहुंचा था। पोर्ट-औ-प्रिंस स्थित सरकारी अस्पताल के निदेशक एलिक्स लसेगुए ने बताया, हमने सात घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है। घायलों में सात साल का एक बच्चा, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्र, प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र और दो युवक शामिल हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार यह भूकंप लगभग नौ बजे सुबह के करीब आया और इसे पोर्ट-औ-प्रिंस के मध्य भाग सहित आसपास के कई इलाकों में महसूस किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैती, भूकंप, पोर्ट औ प्रिंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com