
प्रतीकात्मक तस्वीर
- हैकरों ने फिरौती नहीं देने पर उनकी एक आगामी फिल्म को लीक करने की धमकी दी
- डिज्नी की पाइरेट्स श्रृंखला की अगली फिल्म 'डेड मेन टेल नो टेल्स' से जुड़ी
- उन्होंने सबसे पहले फिल्म की पांच मिनट की क्लिप रिलीज करने की धमकी दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस:
डिज्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब इगर ने इस बात का खुलासा किया है कि हैकरों ने फिरौती नहीं देने पर उनकी एक आगामी फिल्म को लीक करने की धमकी दे दी है. हालांकि इगर ने फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन समझा जा रहा है कि यह बात डिज्नी की पाइरेट्स श्रृंखला की अगली फिल्म ‘डेड मेन टेल नो टेल्स’ से जुड़ी हुई है. ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ की खबर के मुताबिक इगर ने कहा कि डिज्नी एफबीआई के साथ मिलकर काम कर रहा है.
टीएचआर ने विभिन्न सूत्रों के हवाले से कहा है कि इगर ने न्यूयॉर्क सिटी में एबीसी कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल बैठक के दौरान ये बातें कही. हैकर ने ऑनलाइन मुद्रा ‘बिटक्वाइन’ के जरिए ‘बहुत अधिक राशि’ की मांग की है. उन्होंने सबसे पहले फिल्म की पांच मिनट की क्लिप रिलीज करने की धमकी दी है और फिरौती की मांग पूरी नहीं किए जाने तक 20-20 मिनट की क्लिप रिलीज करने की धमकी दी है.
टीएचआर ने विभिन्न सूत्रों के हवाले से कहा है कि इगर ने न्यूयॉर्क सिटी में एबीसी कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल बैठक के दौरान ये बातें कही. हैकर ने ऑनलाइन मुद्रा ‘बिटक्वाइन’ के जरिए ‘बहुत अधिक राशि’ की मांग की है. उन्होंने सबसे पहले फिल्म की पांच मिनट की क्लिप रिलीज करने की धमकी दी है और फिरौती की मांग पूरी नहीं किए जाने तक 20-20 मिनट की क्लिप रिलीज करने की धमकी दी है.