फ्रांस के स्पेशल फोर्स ने राजधानी पेरिस के निकट प्रिमार्क स्टोर में बंदूकधारियों के हमले के बाद छिपे 18 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
प्रिमार्क (Primark) स्टोर में कुछ बंदूकधारी दुकान को लूटने की कोशिश में घिर गए थे, उनके साथ लगभग 18 अन्य ग्राहक भी स्टोर में फंसे हुए थे। पुलिस को बंदूकधारियों की तलाश है।
विलेन्यूव-ला-गैरेन (Villeneuve-la-Garenne) में हुई इस वारदात के बारे में एक पुलिस सूत्र ने अज्ञात रहने की शर्त पर बताया, "सुबह लगभग 6:30 बजे (05:30 बजे जीएमटी) दो या तीन हथियारबंद अपराधी प्रिमार्क स्टोर में गए थे, और शुरू में हमने सोचा कि यह लूट की कोशिश का मामला है।"
प्रिमार्क (Primark) स्टोर में कुछ बंदूकधारी दुकान को लूटने की कोशिश में घिर गए थे, उनके साथ लगभग 18 अन्य ग्राहक भी स्टोर में फंसे हुए थे। पुलिस को बंदूकधारियों की तलाश है।
विलेन्यूव-ला-गैरेन (Villeneuve-la-Garenne) में हुई इस वारदात के बारे में एक पुलिस सूत्र ने अज्ञात रहने की शर्त पर बताया, "सुबह लगभग 6:30 बजे (05:30 बजे जीएमटी) दो या तीन हथियारबंद अपराधी प्रिमार्क स्टोर में गए थे, और शुरू में हमने सोचा कि यह लूट की कोशिश का मामला है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेरिस में आतंकी हमला, पेरिस में आतंकवाद, स्टोर में बंधक, पेरिस स्टोर में बंधक, Paris Terror Attack, Paris Store Hostage