वारदात की जगह का मुआयना करते जांच अधिकारी
टेक्सास में एक घरेलू विवाद के दौरान एक बंदूकधारी ने कम से कम छह लोगों को मार डाला, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। हैरिस काउंटी के कांस्टेबल रॉन हिकमैन ने बताया कि बुधवार को ह्यूस्टन के बाहर स्प्रिंग में इस घटना के दौरान एक महिला के सिर में गोली लग गई। अस्पताल में वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं।
हिकमैन ने बताया कि गोलीबारी में करीब 8 साल की उम्र के चार या पांच बच्चे मारे गए हैं और कम से कम एक व्यक्ति की भी जान गई है। महिला ने अधिकारियों को संदिग्ध के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उसे एक घंटे बाद पकड़ लिया।
इस एक घंटे की अवधि में संदिग्ध अपनी कार में बैठा रहा और आसपास पुलिस की गाड़ियां उसे घेरे रहीं। उसकी गाड़ी के आगे एक बड़ा ट्रक खड़ा कर दिया गया था, ताकि वह भाग न सके।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com