विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

शिया मस्जिदों पर हमलों के खिलाफ एकजुट हुए खाड़ी देशों के मंत्री

शिया मस्जिदों पर हमलों के खिलाफ एकजुट हुए खाड़ी देशों के मंत्री
कुवैत में पिछले शुक्रवार को मस्जिद पर हमला हुआ था
कुवैत: खाड़ी देशों के मंत्रियों ने शिया मस्जिदों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प जताया है। इस्लामिक स्टेट के जिहादी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। पिछले शुक्रवार को कुवैत में हुए ऐसे ही हमले में 26 लोग मारे गए थे।

खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के मंत्रियों ने कुवैत में एक आपात बैठक की, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि ये हमले क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा हैं।

पिछले दो माह में सऊदी अरब और कुवैत में शिया मस्जिदों पर हुए तीन आत्मघाती हमलों में करीब 50 व्यक्ति मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। सभी हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली।

बैठक के बाद जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, "मंत्रियों ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए उठाए जाने वाले सभी कदमों में समन्वय और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। यह समस्या जीसीसी देशों की सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, शिया मस्जिद, मस्जिद पर हमला, संयुक्त अरब अमीरात, Shiite Mosques, Islamic State, United Arab Emirates, Gulf Cooperation Council
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com