विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

यूनान का यूरोपीय संघ में बने रहना सबके हित में : अमेरिका

यूनान के लोगों को सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव संपन्न होने पर बधाई देते हुए अमेरिका ने कहा है कि यह सभी लोगों के हित में है कि देश ‘सुधार की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए यूरो क्षेत्र में बना रहे।’
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: यूनान के लोगों को सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव संपन्न होने पर बधाई देते हुए अमेरिका ने कहा है कि यह सभी लोगों के हित में है कि देश ‘सुधार की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए यूरो क्षेत्र में बना रहे।’ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘कठिन समय में चुनाव कराने के लिए हम यूनानवासियों को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद जल्द ही नयी सरकार का गठन किया जाएगा जो कि आर्थिक चुनौतियों से निपटने की दिशा में कदम उठाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि राष्ट्रपति ओबामा और विश्व के दूसरे नेताओं ने कहा है, हमारा मानना है कि सुधार की प्रतिबद्धता सम्मान करते हुए यूनान का यूरो क्षेत्र में बने रहना सबके हित में है।’’ ‘‘द न्यूयार्क टाइम्स’’ में एथेंस से दी गई एक खबर मे कहा गया है कि संसदीय चुनाव को यूनान के यूरोजोन में बने रहने के लिए अंतिम अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Greece In EU, यूरोपियन यूनियम में यूनान, अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com