विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

ग्रीस ने नहीं चुकाया IMF का कर्ज, बना डिफॉल्ट करने वाला पहला विकसित देश

ग्रीस ने नहीं चुकाया IMF का कर्ज, बना डिफॉल्ट करने वाला पहला विकसित देश
एथेंस: ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के 1.5 अरब यूरो (1.7 अरब डॉलर) के ऋण का भुगतान नहीं कर पाया और वह कर्ज भुगतान में चूक करने वाला पहला विकसित देश बन गया है।

आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने मंगलवार को कहा, ‘मैं पुष्टि करता हूं कि ग्रीस को आईएमएफ के जिस बकाया 1.2 अरब एसडीआर का भुगतान करना था, वह आज प्राप्त नहीं हुआ।’

उन्होंने कहा, ‘हमने अपने कार्यकारी बोर्ड को सूचित कर दिया है कि ग्रीस ने भुगतान नहीं किया है और वह इस बकाया राशि के भुगतान के बाद ही आईएमएफ से वित्तीय मदद ले सकता है।’

यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट वित्तीय समझौते को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद ग्रीस ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया। ग्रीस को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 10 बजे तक भुगतान करना था।

राइस ने इस अनुरोध की पुष्टि की, लेकिन बोर्ड ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अवधि बढाए जाने संबंधी अनुरोध को ‘आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड के पास उचित समय पर भेजा जाएगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, ग्रीस, आईएमएफ, डिफॉल्ट, Greece, IMF Debt Payment, एथेंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com