नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (फाइल फोटो)
काठमांडू:
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को कहा कि चारों तरफ भूमि से घिरे इस विकासशील देश के विकास का उनका 'सुनहरा सपना’ भारत के साथ सीमा कारोबार स्थलों पर नाकेबंदी और अप्रैल के भीषण भूकंप से टूट गया है।
63-वर्षीय ओली ने बलुवाटार में अपने आधिकारिक आवास पर शिक्षाविदों से नेपाल अकादमी की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कहा, देश को विकसित करने का मेरा सुनहरा सपना भीषण भूकंप और सीमाई नाकेबंदी से प्रभावित हुआ है। 'हिमालयन टाइम्स' ने उनके हवाले से कहा कि घटनाओं की वजह से केवल जानमाल और आर्थिक ही नहीं, सामाजिक तौर पर भी काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई में लंबा समय लगेगा।
पिछले महीने ओली ने कहा था कि भारत के साथ लगे महत्वपूर्ण सीमा स्थलों की नाकेबंदी जंग से ज्यादा अमानवीय है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में नेपाल में कथित मानवाधिकार का मुद्दा उठाने पर भारत की आलोचना की थी।
63-वर्षीय ओली ने बलुवाटार में अपने आधिकारिक आवास पर शिक्षाविदों से नेपाल अकादमी की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कहा, देश को विकसित करने का मेरा सुनहरा सपना भीषण भूकंप और सीमाई नाकेबंदी से प्रभावित हुआ है। 'हिमालयन टाइम्स' ने उनके हवाले से कहा कि घटनाओं की वजह से केवल जानमाल और आर्थिक ही नहीं, सामाजिक तौर पर भी काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई में लंबा समय लगेगा।
पिछले महीने ओली ने कहा था कि भारत के साथ लगे महत्वपूर्ण सीमा स्थलों की नाकेबंदी जंग से ज्यादा अमानवीय है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में नेपाल में कथित मानवाधिकार का मुद्दा उठाने पर भारत की आलोचना की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं