इस्लामाबाद:
क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान खान की रैली में शुक्रवार को ग्रेनेड से हुए हमले में चार पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सवाबी इलाके में आयोजित रैली में हमला उस समय हुआ जब इमरान वहां से जा चुके थे। पाकिस्तान की राजनीति में तेजी से उभर रहे इमरान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली के बाद एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर दो ग्रेनेड फेंके गए। इस हमले में चार पुलिसकर्मी और छह नागरिक घायल हुए।
हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की और इलाके को चारों तरफ घेर लिया। घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सवाबी इलाके में आयोजित रैली में हमला उस समय हुआ जब इमरान वहां से जा चुके थे। पाकिस्तान की राजनीति में तेजी से उभर रहे इमरान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली के बाद एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर दो ग्रेनेड फेंके गए। इस हमले में चार पुलिसकर्मी और छह नागरिक घायल हुए।
हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की और इलाके को चारों तरफ घेर लिया। घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं