विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2011

पाक : गवर्नर की हत्या में 22 संदिग्ध हिरासत में

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गर्वनर सलमान तासीर की हत्या के मामले में कई पुलिसकर्मियों सहित 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उधर खबरों में कहा गया है कि एक शीर्ष पुलिसकर्मी ने आगाह किया था कि तासीर चरमपंथियों के निशाने पर हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, संयुक्त जांच दल ने तासीर की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी मलिक मुमताज हुसैन कादरी को नियुक्त करने वाले दो अधिकारियों को गवर्नर की सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा आठ अन्य पुलिसकर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है। रावलपिंडी के तीन पुलिसकर्मियों सहित एक अन्य अधिकारी को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कादरी के पांच भाइयों, पिता और उनके तीन रिश्तेदारों की भी धरपकड़ की, जिन्हें अप्रत्यक्ष रूप से गवर्नर की हत्या की साजिश के बारे में पता था। अनाम सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज ने खबर दी कि रावलपिंडी के पूर्व क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख नासिर खान दुर्रानी ने एक फाइल में उल्लेख किया था कि तासीर की हत्या करने वाले मलिक मुमताज हुसैन कादरी और 10 अन्य पुलिसकर्मियों का चरमपंथी विचारधारा की ओर झुकाव था। दुर्रानी ने एक फाइल में उल्लेख किया था कि कादरी और अन्य पुलिसकर्मियों को वीआईपी सदस्यों की सुरक्षा के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिये। चैनल के खबर के अनुसार, इस अलर्ट के बावजूद कादरी को तासीर की सुरक्षा के लिए पिछले दो साल में कम से कम पांच बार तैनात किया गया। कादरी वर्ष 2003 में पंजाब पुलिस विभाग में शामिल हुआ था और वर्ष 2008 में उसे वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाले आतंकवाद रोधी दस्ते एलीट फोर्स में शामिल किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने डॉन अखबार से कहा कि कादरी कम से कम एक बार प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की सुरक्षा के लिए भी तैनात हो चुका है। कादरी का सोमवार रात तक गर्वनर की सुरक्षा के लिए तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची में नाम नहीं था। गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि कादरी का नाम उसके खुद के आग्रह पर मंगलवार सुबह शामिल किया गया था। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, 26 वर्षीय कादरी को सुरक्षा खतरे को देखते हुए विशेष शाखा से भी हटा दिया गया था और उसने अपने साथियों से तासीर की हत्या की साजिश के बारे में बताया था।  जांचकर्ता उन अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी में हैं, जिन्होंने कादरी को एलीट फोर्स में शामिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान तासिर, पाकिस्तान, गवर्नर, हत्या, गिरफ्तारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com