विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2013

पिछले 11,300 सालों की तुलना में धरती आज ज्यादा गर्म

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों को पता चला है कि धरती का वर्तमान तापमान जितना है, उतना पिछले 11,300 सालों के दौरान कभी उतना नहीं रहा और यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

दुनियाभर के 73 शहरों के आंकड़ों का उपयोग करते हुए वैज्ञानिकों ने हिमयुग की समाप्ति से लेकर अब तक के धरती के तापमान की रूपरेखा फिर से तैयार की है और साथ ही खुलासा किया कि धरती पिछले 11,300 वर्ष के 70-80 फीसदी काल में जितनी गर्म थी, आज उससे भी कहीं ज्यादा गर्म है।

इस अध्ययन के मुख्य लेखक ओरेगोन स्टेट यूनीवर्सिटी के कॉलेज ऑफ अर्थ, ओसन एवं एटमोसफेरिक साइंसेज के शान मारकोट ने कहा, हम पहले से जानते थे कि वैश्विक पैमाने पर पृथ्वी पिछले 2000 सालों की तुलना में आज ज्यादा गर्म है। हमें यह भी मालूम चल गया है कि वह 11,300 साल के अधिकांश समय की तुलना में आज ज्यादा गर्म है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धरती का तापमान, तापमान बढ़ा, ग्लोबल वार्मिंग, Climate Change Earth, Global Warming, Temperature
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com