विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

पाकिस्तान से 14 साल बाद भारत लौटी गीता नहीं पहचान पा रही अपना परिवार : सुषमा स्वराज

पाकिस्तान से 14 साल बाद भारत लौटी गीता नहीं पहचान पा रही अपना परिवार : सुषमा स्वराज
कराची: करीब डेढ़ दशक पहले दुर्घटनावश सीमा पार करके पाकिस्तान चली मूक-बधिर भारतीय महिला गीता भारत लौट आई है। उसके साथ वहां उसकी देख रेख कर रहे परिवार के लोग भी दिल्ली आए हैं।

सुषमा स्वराज ने किया स्वागतविदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार दोपहर संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं हिंदुस्तान की बेटी का हिंदुस्तान की सरजमीं पर स्वागत करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने बताया, हमने गीता के माता-पिता की तलाश रोकी नहीं है, गीता ने अभी किसी को पहचाना नहीं है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि गीता सांकेतिक भाषा सीखे। उसका परिवार मिलने के बाद भी हम चाहते हैं कि वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने।

वहीं पाकिस्तानी उच्चायोग के मीडिया सलाहकार मंजूर मेमन ने कहा, 'गीता का मामला भारत पाकिस्तान के लोगों की आपसी आत्मीयता दिखाता है। गीता के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे पाकिस्तानी राजनयिक ने उम्मीद जताई है कि भारत यहां की जेलों में बंद... पाकिस्तानी नागरिकों के साथ भी ऐसा ही ख्याल रखेगा।'

गीता से मिलने दिल्ली आए उसके 'परिजन'
इससे पहले बिहार के रहने वाले गीता के परिवार से उनके भाई और जीजा भी एयरपोर्ट पर उससे मिलने पहुंचे। वहीं गीता के पिता होने का दावा कर रहे बिहार के रहने वाले जर्नादन महतो भी दिल्ली में हैं। वह कहते हैं, 'मैं बहुत खुश हूं और उसके लौटने से गांव में तो दिवाली जैसा माहौल है। पांच बेटे और दो बेटियों के पिता महतो कहते हैं कि गीता ही उनकी सबसे बड़ी बेटी हीरा है, जो कि साल 2004 के मेले में खो गई थी।

पाकिस्तानी जनता को शुक्रिया
नई दिल्ली जाने के लिए विमान में सवार होने से पहले बेहद खुश नजर आ रही गीता ने पाकिस्तानी जनता का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इतने साल तक उसका ख्याल रखा। एदी फाउंडेशन के फैज़ल एदी ने संवाददाताओं को बताया कि वे सोशल मीडिया के जरिए गीता के संपर्क में बने रहेंगे और यहां तक कि उससे मिलकर भी आया करेंगे। उन्होंने कहा, 'वह हमसे वास्तव में अलग नहीं हो रही है।'
पाकिस्तान में एदी फाउंडेशन ने इतने दिनों तक गीता की देखरेख की

गीता के साथ आए उनके पाकिस्तानी परिजन
एदी फाउंडेशन के अनवर काजमी के अनुसार फैसल एदी समेत पांच लोगों को वीजा दिया गया है, लेकिन गीता के साथ केवल चार लोग जा रहे हैं। उन सभी को राजकीय अतिथि घोषित किया गया है। फाउंडेशन के फहद एदी ने कहा, 'गीता के साथ वह, उनके पिता फैसल एदी, उनकी मां और उनकी दादी बिलकिस एदी भी आ रही है।

डीएनए टेस्ट के बाद परिवार को मिलेगी गीता
फहद ने कहा, 'हमें आश्वासन दिया गया है कि हम तब तक नई दिल्ली में ही रहेंगे, जब तक भारतीय अधिकारी गीता की डीएनए जांच पूरी नहीं कर लेते।' उन्होंने कहा, ‘उसने भारतीय उच्चायोग द्वारा हमें भेजी गई तस्वीर की पहचान अपने परिवार की तस्वीर के तौर पर की।’ उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर डीएनए जांच में इस परिवार के गीता का परिवार नहीं होने की पुष्टि हुई तो उसे सुरक्षित आश्रय में रखा जाएगा।

तस्वीर में की थी परिवार की पहचान
गीता ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा भेजी गई एक तस्वीर में अपने पिता, सौतेली मां और भाई-बहनों की पहचान की। खबरों के अनुसार यह परिवार बिहार में रहता है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन और उनकी पत्नी ने अगस्त में गीता से मुलाकात की थी। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राघवन को गीता से मिलने और उसके परिवार का पता लगाने की कोशिश करने का निर्देश दिया था।

14 साल पहले पाकिस्तान में समझौता एक्सप्रेस में मिली थी मासूम
गीता जब करीब 14 साल पहले पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को लाहौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी समझौता एक्सप्रेस में अकेली बैठी मिली थी तब उसकी उम्र महज सात या आठ साल रही होगी। गीता को एदी फाउंडेशन की बिलकिस एदी ने अपना लिया था और वह कराची में उनके साथ रहती है। अब वह 23 साल की हो चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गीता, पाकिस्तान से भारत वापसी, डेढ़ दशक बाद लौटेगी, एदि फाउंडेशन, Geeta, Return To India From Pakistan, After One And Half Decade, Eidi Foundation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com