विज्ञापन

शक्तिमान की 'गीता विश्वास' के पति की 10 फोटो, 8वीं पर फैंस बोले- असली सुपर हीरो तो ये निकले

90 के दशक का शायद ही कोई बच्चा होगा, जिसने मुकेश खन्ना का सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' ना देखा हो. शो की लीड एक्ट्रेस थीं वैष्णवी महंत, जो गीता विश्वास के किरदार में नजर आई थीं. इस किरदार से वह घर-घर पॉपुलर हुई थीं.

शक्तिमान की 'गीता विश्वास' के पति की 10 फोटो, 8वीं पर फैंस बोले- असली सुपर हीरो तो ये निकले
शक्तिमान में गीता विश्वास बनी थीं वैष्णवी
नई दिल्ली:

90 के दशक का शायद ही कोई बच्चा होगा, जिसने मुकेश खन्ना का सुपरहीरो शो शक्तिमान ना देखा हो. शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और गंगाधर का रोल प्ले किया था. शो की लीड एक्ट्रेस थीं वैष्णवी महंत, जो गीता विश्वास के किरदार में नजर आई थीं. इस किरदार से वह घर-घर पॉपुलर हुई थीं. इस शो के बाद उनकी किस्मत खुल गई थी और उन्हें एक के बाद एक शो मिलते गए. आपको बता दें, शो में गीता का रोल पहले किटू गिडवानी कर रही थीं और 12वें एपिसोड में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. मुकेश खन्ना से अनबन के बाद किटू शो से आउट हुईं और गीता विश्वास की एंट्री.

Latest and Breaking News on NDTV

वैष्णवी महंत ने शो में आने के बाद अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का ऐसा जादू चलाया कि आज भी लोग उन्हें भूले नहीं हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

वैष्णवी महंत को इस रोल के लिए ऑडिशन भी देना पड़ा था. लाइन में कईं लड़कियां थीं, लेकिन यह रोल उनकी झोली में गया.

Latest and Breaking News on NDTV

शक्तिमान की शुरुआत 13 सितंबर 1997 से हुई थी और उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र  23 साल थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

शक्तिमान 8 साल तक चला था और एक्ट्रेस शो के आखिरी एपिसोड के दौरान 31 साल की हो गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

शक्तिमान से पहले वह वीराना, लाडला, मैदान ए जंग और दानवीर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

शक्तिमान के साथ-साथ वह बरसात की रात और डाल- द गैंग जैसी फिल्मों में नजर आईं.

Latest and Breaking News on NDTV

शक्तिमान शो के बाद गीता विश्वास को फिल्म बाबुल, सांचा, मम्मी पंजाबी, सुपर नानी और दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में देखा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

साल 2019 में फिल्म हंसना एक संजोग में वह नजर आई थीं और इसके बाद वह टीवी में लौटआईं.

Latest and Breaking News on NDTV

फिलहाल एक्ट्रेस टीवी शो बन्नी चो होम डिलीवरी में दिख रही हैं, जो साल 2022 से ऑन एयर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

वैष्णवी महंत आज 50 साल की हो रही हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. वैष्णवी की शादी लेस्ली मैकडोनाल्ड से हुई है और उनकी एक बेटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com