Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का बुरा वक्त खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है।
अदालती अवमानना का नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को गिलानी को दोहरी मार लगी। पहली यह कि उनके एक करीबी वकील का लाइसेंस निलंबित हो गया और दूसरी यह कि पद के दुरुपयोग के एक मामले में उनके आरोपी बनने की नौबत आ गई है।
शीर्ष न्यायालय ने गिलानी के करीबी वकील बाबर अवान का लाइसेंस अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया। कई बड़े मामलों में सरकारी वकील के तौर पर काम कर रहे अवान पूर्व में कानून मंत्री भी रहे हैं।
मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली 11 सदस्यीय न्यायाधीशों की खंडपीठ ने अवान का लाइसेंस तब रद्द कर दिया जब वह आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को दी गई मौत की सजा की समीक्षा के मामले में अदालत आए थे।
खंडपीठ ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के प्रति अवान का व्यवहार ‘अनुपयुक्त’ है। वह अदालत की अवमानना नोटिस का जवाब देने में असफल रहे जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
पिछले साल अवान ने जुल्फिकार अली भुट्टो को दी गयी सजा की समीक्षा मामले में सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूसुफ रजा गिलानी, Yusuf Raza Gillani