विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

पाकिस्‍तान : पूर्व PM गिलानी के बेटे अली हैदर ने बताया, 'अलकायदा ने उन्‍हें इसलिए किया था अगवा'

पाकिस्‍तान : पूर्व PM गिलानी के बेटे अली हैदर ने बताया, 'अलकायदा ने उन्‍हें इसलिए किया था अगवा'
अली हैदर गिलानी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी ने कहा है कि अल-कायदा द्वारा उसका अपहरण इसलिए किया गया था ताकि इस आतंकी समूह के मुखिया अयमान-अल जवाहिरी की कुछ महिला सदस्यों को रिहा करने के लिए सरकार पर दबाव बना सके।

अमेरिका सेना के जवानों ने छुड़ाया है अली हैदर को
अली हैदर गिलानी को हाल ही में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के जवानों द्वारा मुक्त कराया गया है। गिलानी को मुल्तान में 9 मई, 2013 को एक चुनावी रैली के बाद छह आतंकियों द्वारा अगवा किया गया था। गिलानी ने कहा कि उन्हें सबसे पहले फैसलाबाद के औद्योगिक कस्बे में ले जाया गया जहां अपहरणकर्ताओं ने उन्हें दो महीने तक बंधक बनाकर रखा और इसके बाद उन्हें उत्तरी वजीरिस्तान ले जाया गया।

मैं भूल गया था, धूप का एहसास क्‍या होता है
उन्होंने कहा, 'मुझे दो महीने बंधक बनाकर रखा गया। मुझे एक छोटे से कमरे में रखा गया और एक साल और दो महीने तक आसमान तक नहीं देखने दिया गया। मैं भूल गया कि धूप का एहसास क्या होता है।' इस साल की शुरआत में गिलानी को उस समय अफगानिस्तान ले जाया गया जब पाकिस्तान की सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान के शावल के सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्हें पिछले महीने ही अमेरिकी सेना द्वारा अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया गया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूसुफ रजा गिलानी, बेटे, अली हैदर गिलानी, अल कायदा, अयमान-अल जवाहिरी, Yousuf Raza Gilani, Ali Haider Gilani, Al Qaeda, Son, Ayman Al Zawahiri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com